समीर वानखेडे पर नवाब मलिक हर दिन नया आरोप लगा रहे हैं।अब नवाब मलिक का आरोप है कि समीर वानखेड़े की दोस्ती ऐसे शख्स से है जो इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट से है। नवाब मलिक यहीं नहीं रुके उन्होनें कहा कि समीर वानखेडे खुद एक ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा हैं। नवाब मलिक ने आरोप लगाते हुए समीर वानखेड़े से दोस्ती वाले शख्स का हुलिया तक बताया उन्होने कहा कि दाढ़ी वाले शख्स का नाम काशिफ खान है और वो फैशन टीवी का इंडिया हेड है। क्रूज पर पार्टी का आयोजन भी फैशन टीवी ने किया था और रेड के वक्त काशिफ खान क्रूज पर मौजूद था। नवाब मलिक इसी आधार पर समीर वानखेडे की रेड और उसकी टाइमिंग पर सवाल उठा रहे हैं। उनका आरोप है कि काशिफ से दोस्ती के कारण समीर वानखेडे ने उसे छोड़ दिया, जबकि वो इस पार्टी का आयोजक था।
मुंबई ड्रग्स केस में नवाब मलिक बनाम समीर वानखेड़े कई दिनों से देखने मिल रहा है। जहां नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े पर आरोपों की बौछार कर रहे हैं वहीं वानखेड़े इन सारे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए अपनी लड़ाई लड़ रहे हेैं। 3 अक्टूबर से शुरु हुआ ड्रग्स केस के मामले में नित नये आरोप प्रत्यारोप से ये तो तय है कि ये मामला इतनी जल्दी ठंडा नहीं होगा।
Followed