अकसर जानवरों का इंसान से आमना-सामना हो जाता है। और ऐसे में अपनी जिंदगी की खैरियत को भांपते हुए कभी जानवर तो कभी इंसान हावी हो जाता है। ऐसी ही एक तस्वीर दिखाई दी पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में जहां हाथी पहुंच गया रिहायशी इलाके में और फिर इसके बाद क्या हुआ खुद देखिए।