सोने की शर्ट पहनकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करनेवाले दत्ता फुगे की गुरुवार रात हत्या कर दी गई। 'गोल्ड मैन' नाम से मशहूर फुगे की पत्नी सीमा फुगे ने पुलिस को बताया कि घर से अपहरण करने के बाद उनका क़त्ल किया गया। पुलिस ने इस सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लिया है।