गालियों और सेक्स से भरी फिल्में बनाने वाले प्रोड्यूसर डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी कभी अपनी फिल्मों के बचाव में ऐसा जवाब नहीं दे पाए होंगे, जैसा जवाब अपनी एक नई वेब सीरीज की लॉन्च पर एकता कपूर ने पत्रकारों को दिया। देखिए दबंग एकता कपूर ने क्या कहा जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी वेब सीरीज में सेक्स को बढ़ावा दे रही हैं। साथ ही, एकता कपूर की इस सीरीज में काम कर रहीं माही गिल बता रही हैं वो वाकया जब एकता कपूर के गेटकीपर ने उन्हें 10 साल पहले भीतर भी नहीं घुसने दिया था।
Next Article