साइबर संग्राम अभियान के तहत अलवर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगों को अपने बैंक खाते किराए पर देने या दिलाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन खातों से लगभग चार करोड़ रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ है। सभी आरोपियों को मालाखेड़ा थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है और ये सभी इसी इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी बैंक खाते किराए पर देकर साइबर ठगों की मदद करते थे, जिससे करोड़ों रुपये का लेन-देन किया गया। फिलहाल, पुलिस इनके पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।
अलवर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नरेश कुमार मीना (23) पुत्र बनवारी लाल मीना निवासी कलसाडा मालाखेड़ा, जगदेव मीना (25) पुत्र बल्लू राम निवासी निठारी थाना मालाखेड़ा, सतेंद्र सैनी पुत्र विश्राम लाल सैनी निवासी दल्ला की कोठी बरखेडा थाना मालाखेड़ा, नीरज कुमार पुत्र विश्राम सैनी निवासी दल्ला की कोठी बरखेडा मालाखेड़ा और हितेश उर्फ गब्बर (25) पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी बरखेडा थाना मालाखेड़ा शामिल हैं। इन आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में एसएचओ हितेश शर्मा, एएसआई राजेंद्र, कॉन्स्टेबल रिंकूराम, राजेश, सुरेश यादव और बिन्टू शामिल रहे।
पढ़ें: जनजातीय विवि के दीक्षांत समारोह में बोले राज्यपाल- गुणात्मक शिक्षा से खड़ी होगी विकास की इमारत
एसपी चौधरी ने बताया कि ऑपरेशन संग्राम के तहत साइबर अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ म्यूल अकाउंट बनाकर धोखाधड़ी करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। जिन खातों में यह राशि आगे भेजी गई है, उनकी भी जांच शुरू कर दी गई है, जो जल्द पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न तरीकों से ऑनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ इस विशेष अभियान के तहत संदिग्ध खाताधारकों की भी जांच की जा रही है। बैंक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनकी ट्रेनिंग भी कराई जाएगी, ताकि ऐसे संदिग्ध लेन-देन पर तुरंत नजर रखी जा सके और समय रहते पुलिस को सूचना दी जा सके।
Next Article
Followed