{"_id":"689af7b80ac005d34d0f3cc1","slug":"video-raised-on-the-certificate-of-bjps-authorized-candidate-in-dharchula-2025-08-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dharchula: भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार के प्रमाण पत्र पर उठाये , विधायक धामी बोले- हाईकोर्ट जाएंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dharchula: भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार के प्रमाण पत्र पर उठाये , विधायक धामी बोले- हाईकोर्ट जाएंगे
कांग्रेस की ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार पूजा देवी ने भाजपा से ब्लॉक प्रमुख की उम्मीदवार मंजुला देवी के जनजाति प्रमाण पत्र पर सवाल उठाते हुए निरस्त करने की मांग की है। धारचूला के विधायक हरीश धामी ने भी सत्ता के दबाव में जनजाति के लोगों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। उन्होंने मामले में कार्रवाई नहीं होने पर उच्च न्यायालय जाने की चेतावनी दी है। तहसीलदार को सौंपे शिकायत पत्र में उन्होंने कहा है कि मंजुला देवी का मायका दार्चुला नेपाल में हैं। पत्र में आरोप लगाया है कि मंजुला देवी ने अपने माता-पिता के नेपाल के नागरिक होने के तथ्य को छुपाया है। उन्होंने अनुसूचित जन जाति का जो प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया है वह वह गलत तरीके से दस्तावेज के आधार पर बनाया गया है। उन्होंने गलत दस्तावेजों के आधार पर बनाए गए जाति प्रमाण पत्र को निरस्त करने की मांग उठाई। क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी ने भी प्रमाण पत्र पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि भाजपा की अधिगृहित उम्मीदवार जनजाति की महिला नहीं हैं। मंजुला देवी के मायके की जाति बोहरा है। विधायक धामी ने प्रमाण पत्र निरस्त करते हुए प्रमाण पत्र बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। यदि प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है तो वह हाईकोर्ट जाएंगे। इस मामले में तहसीलदार दमन शेखर राणा का कहना है कि जाति प्रमाण पत्र शासनादेश और मानकाें के हिसाब से दस्तावेजों के आधार पर जारी किया गया। मानकों के अनुरूप दस्तावेज नहीं होने पर जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।