शहर की 60 फीट रोड स्थित शिव कॉलोनी में मंगलवार देर रात 28 वर्षीय विवाहिता निशा सैनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। निशा की शादी 2012 में दिनेश सैनी से हुई थी और वह अपने ससुराल में संयुक्त परिवार में रह रही थी, उसके दो छोटे बच्चे भी हैं।
परिजनों का आरोप है कि निशा लंबे समय से पारिवारिक कलह से जूझ रही थी। उसका सास कोमल सैनी, उषा सैनी, मुकेश सैनी और राजेश सैनी से विवाद चल रहा था। आरोप है कि सास-ससुर किसी भी झगड़े में बीच-बचाव नहीं करते थे, जिससे निशा मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी।
निशा के भाई भुवनेश सैनी ने बताया कि एक दिन पहले ही उस पर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की गई थी, जिसमें वह बच गई थी। लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
ये भी पढ़ें: Kota News : शहर में 11 जगह पर बजेंगे सायरन, प्रशासन की अपील अफवाहों पर न दें ध्यान
निशा की बड़ी बहन कमलेश सैनी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि निशा कई बार अपनी तकलीफों को लेकर मायके वालों और ससुराल पक्ष से मदद मांग चुकी थी लेकिन उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया।
मंगलवार रात को निशा का भाई उमेश सैनी उससे मिलने आया था, तो उसने देखा कि निशा कमरे में फंदे से लटकी हुई थी। इस पर तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर जांच कर रही है और ससुराल पक्ष की भूमिका की पड़ताल की जा रही है।
परिजनों का मानना है कि निशा की आत्महत्या का कारण मानसिक प्रताड़ना है, जो उसे ससुराल वालों द्वारा दी जा रही थी। संयुक्त परिवार में रह रही निशा को घरेलू विवादों से निकलने का कोई रास्ता नहीं दिखा और अंततः उसने मौत को ही मुक्ति का मार्ग समझा।