जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। उद्योग नगर में शेर ए पंजाब ढाबे के पास एक ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार महिला राजन जाटव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा विनोद गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल विनोद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मृतका के भतीजे सतीश कुमार ने बताया कि राजन जाटव अपने बेटे विनोद के साथ अपने पोते को शिशु अस्पताल में भर्ती करवाने आई थीं। अस्पताल से लौटते समय वे ठेंगी का बास से साहडोली जाते समय यह हादसा हो गया ओर इस हादसे में बाइक पर बैठी महिला राजन जाटव की गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: Jaipur: एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में जयपुर ग्रामीण में तैनात महिला कांस्टेबल गिरफ्तार, अब तक 122 हिरासत में
पुलिस ने मृतका के शव को जिला अस्पताल की मोर्च रखवा दिया था, जिसका शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए राजन जाटव के बेटे विनोद को पुलिस ने आसपास के लोगों की सहायता से जनरल हॉस्पिटल पहुंच दिया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मृतका राजन जाटव के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। गांव पहुंचने के बाद महिला का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस ने भी इस मामले में जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। ट्रक चालक हादसे के बाद ट्रक लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।