भीलवाड़ा में कॉलेज छात्रा को छेड़ना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सोमवार को पूरे कॉलेज क्षेत्र में पैदल परेड करवाई। इस कार्रवाई ने न केवल आरोपी को सबक सिखाया, बल्कि छात्रों और आमजन में पुलिस की सख्त छवि भी स्थापित की।
सदर थाना प्रभारी कैलाश बिश्नोई ने बताया कि थाना क्षेत्र में पढ़ने वाली एक छात्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि एक युवक लंबे समय से उसे परेशान कर रहा था। कॉलेज आने-जाने के दौरान वह उसका पीछा करता था और लगातार फब्तियां कसता था। छात्रा की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और रविवार शाम को आरोपी को पकड़ लिया। सोमवार को पुलिस आरोपी को मौके पर ले गई और छात्रा द्वारा बताए गए स्थान दिखवाए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की जोधड़ास चौराहे से सुखाड़िया सर्कल तक पैदल परेड करवाई।
ये भी पढ़ें: Rajsamand: रॉयल्टी के बोझ से चरमराया मार्बल उद्योग, खदान मालिकों ने किया काम बंद, कल करेंगे कलेक्ट्री का घेराव
परेड के दौरान बड़ी संख्या में कॉलेज के स्टूडेंट्स और राहगीर मौजूद रहे। उन्होंने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कदमों से छात्राओं को सुरक्षा का भरोसा मिलता है और मनचलों में खौफ पैदा होता है। कई छात्राओं ने यह भी कहा कि अब वे बिना डर के कॉलेज आ-जा सकेंगी। थाना प्रभारी कैलाश बिश्नोई ने कहा कि पुलिस का मकसद अपराधियों में भय पैदा करना और आमजन में विश्वास कायम करना है। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि भविष्य में छेड़छाड़, उत्पीड़न या ऐसी किसी भी हरकत की शिकायत मिलने पर पुलिस और सख्त कार्रवाई करेगी।