किसानों की मेहनत बर्बाद करने वाले नकली खाद माफिया पर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बड़ी कार्रवाई की। गजनेर थाना क्षेत्र के गंगापुर में मंत्री ने खुद छापा मारकर डीएपी खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस दौरान करीब 24 हजार बैग नकली डीएपी खाद, बीज और कच्चा माल जब्त किया गया।
मंत्री मीणा ने कहा कि इन नकली खादों में रसायन मिलाकर किसानों की जमीन बंजर बनाई जा रही है। यह सीधे तौर पर किसानों को बर्बाद करने वाली गतिविधि है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: कैबिनेट मंत्री की पत्नी व पूर्व मंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर जिले में बवाल, आरोपी की तलाश तेज
अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 90 प्रतिशत गड़बड़ी पकड़ में आ चुकी है लेकिन कई जगह अभी भी मिलावट का खेल जारी है। अजमेर किशनगढ़ में हुई पिछली छापेमारी के दौरान इस फैक्ट्री की जानकारी सामने आई थी। जांच में खुलासा हुआ कि गुजरात की नामी कंपनियों के बैग में नकली खाद भरकर विभिन्न जिलों में सप्लाई की जा रही थी।
मंत्री ने अधिकारियों की लापरवाही पर भी सवाल उठाए और कहा कि इतने बड़े प्लांट का संचालन बिना नजर में आए कैसे संभव हुआ। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।