{"_id":"671d0537890550610d054f37","slug":"candidates-rebelling-against-bjp-and-contesting-as-independent-candidates-should-say-that-atal-ji-should-cry-bitterly-in-my-dreams-at-night-rohit-sharma-dausa-news-c-1-1-noi1350-2257568-2024-10-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"RJ By-Election: रात सपने में अटल जी फूटकर रोए, भाजपा से बागी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रोहित ने क्यों कही ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
RJ By-Election: रात सपने में अटल जी फूटकर रोए, भाजपा से बागी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रोहित ने क्यों कही ये बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Sun, 27 Oct 2024 08:16 AM IST
दौसा के युवा नेता रोहित शर्मा ने शनिवार को प्रेस वार्ता में भाजपा पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला। जब से बीजेपी का टिकट वितरण हुआ है दौसा में तब से रोहित तीखे तेवर में देखे जा रहे हैं। शनिवार को युवा नेता रोहित शर्मा प्रेस वार्ता की। इस दौरान रोहित ने भाजपा को उसके परिवारवाद के लिए घेरा तो और कांग्रेस से भाजपा से गठबंधन के आरोप भी लगाए। रोहित ने भाजपा को परिवारवाद पर घेरते हुए कहा कि “कल रात मेरे सपने में अटल जी आए थे और फूट फूट कर रोए और बोले कि बीजेपी अपने सिद्धांतों को खो चुकी है। आज की इस भाजपा को अब तुम्हें ही बचाना हैं, इसलिए मैं अटल जी की इस भाजपा को बचाने की लड़ाई लड़ रहा हूं। रोहित बोले कि एक सीट के हारने से भाजपा नहीं हारेगी, लेकिन अगर परिवारवाद जीता तो भाजपा की नैतिक हत्या होगी जो मुझे मंज़ूर नहीं।
रोहित कुमार शर्मा ने कहा कि दौसा की सीट सामान्य वर्ग की सीट रही है। यहां पर पहले शाजिश के तहत भीतरघात के द्वारा सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को हराया गया और उसका बहाना देते हुए प्रत्याशी की जगह वर्ग ही बदल दिया गया, जोकि निंदनीय और समाजों में फूट डालने वाला है। इस हरकत से सामान्य वर्ग नाराज़ है। समय आने पर दोनों हीं पार्टियों को करारा जवाब देगा।
रोहित ने आगे कि पूरा दौसा जानता है कि आज दौसा में भाजपा कांग्रेस का गठबंधन हो चुका है। यही कारण है कि पहले सामान्य वर्ग का भाजपा से टिकट कटा तो बाद में भाजपा नेताओं के दबाव में कांग्रेस ने भी सामान्य वर्ग का टिकट काटा। रोहित ने बिना नाम लिए कहा कि दौसा में पहले भगवा पार्टी के नेता दूसरी पार्टी के प्रत्याशी को जितवाते हैं तो फिर दूसरी पार्टी उनसे मित्रता धर्म निभाने का कार्य करते हुए प्रत्याशी चयन करती है। दोनों ही पार्टियां जनता को बेवकूफ समझती हैं, लेकिन दौसा की जनता अब सब जानती है।
चुनाव जीतने के बाद समर्थन के सवाल पर रोहित बोले कि भगवा मेरे दिल में हैं। मेरी नामांकन रैली में भी हर गाड़ी पर भगवा ध्वज था। मैं बस राजनीति सें परिवारवाद को दूर करने के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ रहा हूं। चुनाव जीतने के बाद जो पार्टी भगवा की बात करेगी, परिवारवाद को नहीं दोहरागी उसे अपना समर्थन दूंगा।
उधर, रोहित ने कहा कि मैं शरू से दौसा के विकास की लड़ाई लड़ रहा हूँ। विधायक ना रहते हुए मैंने दौसा के कई विकास कार्यों के लिए दौड़ भाग की है। मेरा पहला लक्ष्य दौसा का विकास और दौसा को अति संवेदनशील क्षेत्र से मुक्ति दिलाना है। दौसा की जनता आज ख़ुद दौसा के इस बेटे की आंखों में दौसा के उज्ज्वल भविष्य की परिकल्पना देख सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।