Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Jaunpur News
›
VIDEO : Hundreds of villagers reached the police station in Jaunpur and submitted an application regarding the road problem
{"_id":"671d37669a709094630497fb","slug":"video-hundreds-of-villagers-reached-the-police-station-in-jaunpur-and-submitted-an-application-regarding-the-road-problem","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : जौनपुर में सैकड़ो की संख्या में थाने पहुंचे ग्रामीण, सड़क की समस्या को लेकर दिया प्रार्थना पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : जौनपुर में सैकड़ो की संख्या में थाने पहुंचे ग्रामीण, सड़क की समस्या को लेकर दिया प्रार्थना पत्र
जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर थाने में पहुंचकर सड़क की समस्या को लेकर थाना प्रभारी सहित कानूनगो सम्बंधित लेखपाल को अवगत कराया। वही ग्रामीणों का कहना है कि चकबन्दी के दौरान काश्तकारों का कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही हो चुकी है। राजस्व अभिलेख के अनुसार सीमांकन करके कब्जा परिवर्तन करके सेक्टर मार्ग अलग कर दिया गया है। आराजी नम्बर 370, 356, 365, 304/2. 677, 678,680, 649,650 की पैमाइश कराकर चकबन्दी टीम द्वारा ग्राम प्रधान एवं गांव वालों की समस्त काश्तकार के समक्ष चिन्हित करके खुटा गढ़वा दिया गया है। और 356, 365, 304/2, 677. 678,680, 649,650 नम्बरों पर मिट्टी का कार्य हो चुका है। आवागमन चालू करने में आराजी नम्बर 370 के काश्तकार राजनरायन पुत्र प्रताप विजय बहादुर पुत्र प्रताप व चन्देज पुत्र विजय बहादुर अंशुमान पुत्र चन्द्रेज द्वारा चिन्हित चकमार्ग जो माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर चिन्हित किया गया है।इसके वावजूद विपक्षी चिहिन्त चकमार्ग को कब्जा कर लियें है।ग्राम प्रधान अमरसेन यादव ने बताया कि दो साल पहले चकबंदी हुई थी। उसमें सभी काश्तकारों की जमीन पूरी हो चुकी है। करीब 500 की आबादी है और 300 घर है। और सेक्टर मार्ग है जो सभी के घर जाता है। चंद्रेश यादव द्वारा कब्जा किया गया है। चंद्रेश यादव का कहना है कि मेरी जमीन अभी पूरी नही हुई है।वही विभाग का कहना है कि सबकी जमीन पूरी है। थाना अध्यक्ष जफराबाद जयप्रकाश यादव ने बताया की मामला संज्ञान में आया है। राजस्व टीम के साथ जाकर मामले का निस्तारण कराया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।