Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
VIDEO : Khali sipped tea with Vij, reached tea point in Ambala
{"_id":"671cd80d15d2f000850f4171","slug":"video-khali-sipped-tea-with-vij-reached-tea-point-in-ambala","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : खली ने विज के साथ ली चाय की चुस्कियां, अंबाला में टी प्वाइंट पर पहुंचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : खली ने विज के साथ ली चाय की चुस्कियां, अंबाला में टी प्वाइंट पर पहुंचे
शनिवार सुबह मशहूर रेसलर द ग्रेट खली अंबाला छावनी पहुंचे और यहां उन्होंने हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज से मुलाकात की और टी-प्वाइंट पर ही उनके साथ चाय की चुस्कियां भरी। इस दौरान खली ने मंत्री अनिल विज को विधानसभा चुनाव में जीतने, हरियाणा में भाजपा सरकार बनने तथा दिवाली की बधाई भी दी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए खली ने कहा कि आज कैबिनेट मंत्री अनिल विज से मिलकर बहुत ही अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा नतीजे आने से पहले सब लोग कह रहे थे कि कांग्रेस की सरकार बन रही है, लेकिन अनिल विज ही ऐसे रहे, जिन्होंने कहा था कि थोड़ा इंतजार करें, सरकार हमारी बन रही है। उन्होंने कहा कि आज उनको बधाई देने आया हूं और यहां लोगों में काफी क्रेज है। उन्होंने कहा कि विज साहेब 55 सालों से टी-प्वाइंट पर आ रहे हैं और ये वो ही विश्वास था, इसलिए सरकार बन गई है। उधर, मंत्री विज ने कहा कि खली उनके बहुत अच्छे मित्र हैं और चुनाव में फोन करके बताते रहते थे। आज खली उन्हें अंबाला मिलने आए तो उन्होंने कहा कि टी-प्वाइंट पर चलते हैं, वहीं बैठेंगे तो बहुत अच्छा लग रहा है, साथ ही लोगो को भी अच्छा लग रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।