हथियार रखने के शौकीन राजस्थान के एक युवक को मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की भीकनगांव थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ पकड़ा है। मुखबिर से मिली सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने जब आरोपी को रोककर उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से तीन पिस्टल बरामद हुईं। पकड़ा गया आरोपी राजस्थान का रहने वाला है, जो हथियार खरीदने जिले के ग्रामीण अंचल में आया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शौकिया तौर पर हथियार पास रखने के लिए यहां तक आया था। कार्रवाई में उसका एक साथी फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि देर शाम दो व्यक्ति अवैध हथियार लेकर मोटरसाइकिल से बमनाला भीकनगांव की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम का गठन कर उसे भेजा गया, टीम ने ग्राम सीगनूर के रास्ते से शकरखेड़ी के बीच नाले पर बनी रपट पर एंबुश लगाया। इस दौरान दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर अपनी वापस भागने लगे। इसी बीच पुलिस टीम ने बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति को पकड़कर खींच लिया, लेकिन मोटरसाइकिल चालक मौके से भाग गया। पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम तरुण उर्फ देवा पिता बजरंग मंधावा निवासी हरदयालपुर तहसील जिला सीकर राजस्थान बताया। वहीं, फरार साथी का नाम गुरुदयाल निवासी सीगनूर बताया। आरोपी के बैग की तलाशी लेने पर तीन देसी पिस्टल, जिनकी कीमत करीब 60 हजार रुपए है, बरामद की गई हैं। इसके अलावा एक मोबाइल भी जब्त किया गया। आरोपी पर थाना भीकनगांव में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
शौकिया तौर पर रखना चाहता था हथियार
मीडिया से चर्चा में भीकनगांव थाना प्रभारी ठाकुर ने बताया कि पकड़ा गया युवक हथियार खरीदने राजस्थान से सिगनूर ग्राम आया था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी का हथियार खरीदने का कोई खास उद्देश्य नहीं पाया गया है, वह केवल शौकिया तौर पर हथियार पास रखना चाहता था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक खरगोन द्वारा पुलिस टीम को पांच हजार रुपए का नगद इनाम देने की भी घोषणा की गई।