अक्सर चोरी छिपे चलने वाले सट्टा बाजार पर इन दिनों कानून की ढीली पकड़ होती दिख रही है। यही वजह है कि मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के गोगांवा थाना क्षेत्र में अब खुलेआम सट्टा संचालित हो रहा है। इसको लेकर जब थाने में शिकायत की गई तो वहां से सुनवाई तो नहीं हुई, उल्टे शिकायतकर्ता के साथ ही मारपीट की गई। इसके बाद अब शिकायतकर्ता ने जिले के एसपी को अपनी पीड़ा बताई है।
वहीं, इस शिकायत को गोगांवा थाना प्रभारी ने निराधार बताया है। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम को देखकर लगता है कि ओपन, क्लोज और रनिंग के नाम से चर्चित इस खेल में जिस प्रकार सब कुछ ओपन हो रहा है, उससे तो यही प्रतीत होता है कि प्रमुख सट्टा खाईवाल को अब कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है। इसको लेकर अब शिकायतकर्ता ने एसपी के साथ ही डीआईजी को सट्टा पाना भरने वालों और थाने के पुलिसकर्मियों की भी नामजद शिकायत की है।
शिकायत करने पर सट्टा खाईवाल ने की मारपीट
इधर, इस पूरे मामले की शिकायत करने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे यश गाठे ने बताया कि वे शाहपुरा क्षेत्र के निवासी हैं। गांव में मोहम्मदपुर पर नहर के पास खुले आम सट्टा पाना भरने की शिकायत गोगांवा थाने की गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। उनके साथ मारपीट भी की गई, जो कि विजय नागर और दो तीन गुंडों ने मिलकर की थी। वे लोग सट्टा खाईवाल हैं और लिस्टेड बदमाश होकर आए दिन विवाद करते हैं। बदमाश विजय नागर क्षेत्र में सट्टा चलाता है और ये लोग गोगांवा थाने में पैसे देते हैं और शिकायत करने पर मेरे साथ मारपीट करते हैं।
15 अक्तूबर को की थी शिकायत
वहीं, शिकायत करने पहुंचे अशोक गाठे ने बताया कि गोगांवा में खुलेआम जुआ सट्टा चलता है, जिसकी शिकायत हमने 15 अक्तूबर को की थी। लेकिन थाने का पुलिसकर्मी शकील खान उन लोगों से मिला हुआ है, जो की वर्दी में शराब पीकर ड्यूटी करता है और उन लोगों से रिश्वत लेकर हमारे साथ गाली-गलौज और मारपीट भी करता है। यहां गोगांवा का बैल बाजार हो या अस्पताल चौक, सभी जगह खुलेआम सट्टा चल रहा है और हमारी शिकायत पर अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
थाना प्रभारी ने आरोपों को सिरे से नकारा
हालांकि, इस मामले में जब गोगांवा थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी से बात की गई तब उन्होंने शिकायतकर्ताओं के सारे आरोपों को सिरे से नकार दिया। थाना प्रभारी सोलंकी के अनुसार क्षेत्र में इस तरह की कोई भी अवैध गतिविधि संचालित नहीं हो रही है और शिकायतकर्ता इसी तरह से लोगों की झूठी शिकायत कर उन्हें परेशान करने का आदी है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिस पुलिसकर्मी पर आरोप लगाए हैं, उनकी भी इस तरह की कोई प्रव्रत्ति नहीं हैं और वे अपनी ड्यूटी ठीक तरह से ही करते हैं। यही नहीं, उन्होंने बताया कि कल ही इस शिकायतकर्ता पर एक महिला के द्वारा छेड़छाड़ से जुड़ा मामला भी दर्ज करवाया गया है।