{"_id":"671b6e1485dd7593880c0e50","slug":"video-rayabral-ma-shata-dauna-ka-btha-bha-thaugdha-karata-bjal-karama-ka-hadada-tata","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : रायबरेली में शट-डाउन के बाद भी दौड़ा करंट, बिजली कर्मी की हड्डी टूटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : रायबरेली में शट-डाउन के बाद भी दौड़ा करंट, बिजली कर्मी की हड्डी टूटी
रायबरेली के खीरों थाना क्षेत्र के तालेश्वर मंदिर मथुरा खेड़ा के पास शुक्रवार की दोपहर 11 बजे विद्युत लाइन में कार्य करने के दौरान एक संविदाकर्मी करंट की चपेट में आकर पोल से नीचे गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के समय संविदाकर्मी दस्ताना पहने हुए था जिससे बड़ा हादसा टल गया। घायल संविदाकर्मी की सूचना पर पहुंचे विद्युतकर्मियों ने उसे सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
संविदाकर्मियों का आरोप है कि खीरों कस्बा के बगल से उन्नाव को जाने वाली 8 लाख की हाईटेंशन लाइन गुजरती है । विद्युत उपकेंद्र से लाइन बंद कराने के बाद भी हाई टेंशन लाइन का करंट लाइनों में दौड़ता रहता है जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है लेकिन विभाग द्वारा इस करंट से बचने के लिए कोई उपकरण या सुविधाएं नहीं दी जा रही है।
लालगंज थाना क्षेत्र के बनइमऊ गांव निवासी राहुल (26) पुत्र सुखलाल विद्युत उपकेंद्र खीरो में संविदा कर्मी के रूप में निहस्था फीडर का काम देखता है। शुक्रवार की दोपहर 11 बजे राहुल निहस्था फीडर का सिट डाउन लेकर तालेश्वर मंदिर के पास लाइन के ऊपर आयी पेड़ों की टहनियां काट रहा था । इसी दौरान वह करंट की चपेट में आकर पोल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा कर्मचारी संघ रायबरेली धर्मेंद्र सिंह ने घायल संविदाकर्मी से मिलकर राहुल का हालचाल जाना तथा बेहतर इलाज कराने का आश्वासन देते हुए विद्युत विभाग द्वारा संविदा कर्मियों के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा कर्मचारियों को लाइनों में काम करने के लिए दी जाने वाली दस्ताना, सेफ्टी बेल्ट आदि सुविधाएं, धरातल के बजाय कागजों तक सीमित है जिससे संविदा कर्मी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।