शहर में निर्दलीय प्रत्याशी विप्र गोयल ने रैली निकालकर अपने लिए जनसमर्थन की मांग की। गोयल की यह रैली मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित की गई थी। कलेक्ट्रेट सर्किल से प्रारंभ होते हुए सोमनाथ चौराहा, गांधी तिराहा, सैंथल मोड़ और मंडी रोड होते हुए चुंगी तक पहुंची। इस मौके पर दौसावासियों ने फूलमालाओं, आशीर्वादों और ढोल-नगाड़ों के साथ विप्र को अपना आशीर्वाद भी दिया।
विप्र ने अपनी जनसमर्थन रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा-
पहचानो स्वयं की शक्ति को,
और बन जाओ अपने भाग्य विधाता।
यह मात्र एक वोट नहीं,
समूचा भविष्य है तुम्हारा ।
मैं बनूंगा सभी का पथ प्रदर्शक,
बस तैयार रहना चल देने के लिए।
पत्थर बनकर रहोगे तो,
वो तुम्हें डुबो ही देंगे।
पंख बनकर उड़ोगे तो,
समूचा आसमान तुम्हारा होगा।
कविता के इन शब्दों के माध्यम से जनसमर्थन मांगते हुए विप्र ने कहा कि वे जनता के लिए जल-बिजली-रोजगार आत्मनिर्भरता के बुनियादी मुद्दों के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन की पुख्ता कार्यनीति को पूरा कर सकने में हर प्रकार से योग्य और समर्पित होकर कार्य करेंगे। विप्र की इस रैली में आए युवाओं में एक नए जोश का संचार देखा गया।