जालौर जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। जिले के आहोर पुलिस ने ऑपरेशन संपोलिया के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर 14 किलो 730 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के मकान में तलाशी लेकर अवैध गांजे को जब्त किया, साथ ही आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार, जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी एवं तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थाना आहोर प्रभारी करण सिंह के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि केशव नगर आहोर में एक व्यक्ति अवैध गांजे की तस्करी में संलिप्त है। इसके बाद पुलिस टीम ने 2 जून की सुबह दबिश देकर आरोपी मुकेश कुमार पुत्र आसुराम निवासी हनुमान कॉलोनी आहोर के मकान में तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 14 किलो 730 ग्राम गांजा प्लास्टिक कट्टे में बरामद हुआ।
पढ़ें: यूपी के आगरा में हुई महिला की हत्या का खुलासा, पिता-पति और जेठ गिरफ्तार; जानें
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। आरोपी से स्मैक की खरीद-फरोख्त के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल मामले में आगे की जांच बिशनगढ़ थाना अधिकारी पन्नालाल की ओर से की जा रही है।