सांचौर जिले के चितलवाना उपखंड के टांपी कस्बे में देर रात छह दुकानों में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।
पहले ग्रामीणों ने चार पानी के टैंकरों से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। करीब दो घंटे बाद सांचौर से दो दमकल मौके पर पहुंचीं। इसके बाद ग्रामीणों के चार टैंकर और दो दमकलों की मदद से लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
ये भी पढ़ें: Jaipur News: अब ग्रेटर नगर निगम बनाएगा 'यूएलबी क्लब', पार्षदों-अधिकारियों को मिलेंगी 5 स्टार सुविधाएं
जिन दुकानों में आग लगी है, उनमें दो होजयरी की दुकानें, एक रेडीमेड कपड़ा दुकान, एक किराना स्टोर, एक मोटर पार्ट्स की दुकान और एक कपड़े की दुकान शामिल हैं। सभी दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। टांपी सरपंच मफाराम माली ने बताया कि दुकानों में आग से लाखों का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने चार टैंकरों की मदद से आग बुझाने में मदद की और फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया गया।