झुंझुनू में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ डीएसटी झुंझुनूं और पुलिस थाना उदयपुरवाटी की संयुक्त टीम ने बुधवार अलसुबह बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने 8 क्विंटल 17.95 किलोग्राम अवैध गांजा, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जब्त कर लिया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक कंटेनर भी सीज किया गया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरण देते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि 03 दिसंबर 2025 की अलसुबह डीएसटी प्रभारी द्वारा सूचना दी गई कि खंडेला–श्रीमाधोपुर की ओर से एक संदिग्ध कंटेनर उदयपुरवाटी की तरफ आ रहा है, जिसमें आपत्तिजनक सामग्री होने की आशंका है। सूचना मिलते ही बागोरा बस स्टैंड से आगे होदया कांकड़ की ढाणी के पास तुरंत नाकाबंदी की गई।
नाकाबंदी के दौरान कंटेनर संख्या RJ 18 GC 8088 को रुकवाकर जांच की गई। चालक ने अपना नाम सुरेन्द्र कुमार सैनी (37) निवासी वार्ड नंबर 08, बडवाला कुआं, उदयपुरवाटी बताया। पूछताछ के दौरान वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद जब कंटेनर की गहन तलाशी ली गई तो छत पर शातिर तरीके से बनाए गए एक गुप्त कम्पार्टमेंट में अलग-अलग पैकेटों में भरा कुल 8 क्विंटल 17.95 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में चालक ने बताया कि यह गांजा असम से तस्करी कर शेखावाटी क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था। उसने यह भी खुलासा किया कि गांजा नानूराम सैनी निवासी उदयपुरवाटी द्वारा भरवाया गया था, जबकि वाहन प्रभाकर नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Cold Wave Rajasthan: राजस्थान में बढ़ी सर्दी; शेखावाटी में कोल्ड वेव का यलो अलर्ट, सीकर में तापमान 3°C तक गिरा
पुलिस ने आरोपी सुरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे तस्करी नेटवर्क की फंडिंग, खरीद-फरोख्त और इसमें शामिल अन्य तस्करों की पहचान के लिए गहन पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस गिरोह से जुड़े और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं।