गोवा में बड़े पैमाने पर कैसीनो कारोबार चलाने वाले बाड़मेर जिले के नौसर गांव निवासी समुंदर सिंह राठौड़ के जोधपुर स्थित घरों पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। यह कार्रवाई अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी से जुड़े एक बड़े मामले की जांच के तहत की गई है।
ईडी बेंगलुरु जोनल कार्यालय की टीम द्वारा कारोबारी राठौड़ के देशभर के करीब 30 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया। इनमें जोधपुर में 3 जगहें, चित्रदुर्ग जिले में 6, बेंगलुरु शहर में 10, हुबली में 1, मुंबई में 2 और गोवा में 8 स्थान शामिल हैं। गोवा के 5 बड़े ऑफ-शोर कैसीनो भी इस छापेमारी की जद में आए। जोधपुर में राठौड़ के भगत की कोठी विस्तार योजना स्थित मुख्य आवास और शास्त्री नगर की संपत्ति पर ईडी टीम ने दस्तावेज खंगाले।
समुंदर सिंह राठौड़ गोवा में मैजेस्टिक प्राइड कैसीनो के नाम से प्रसिद्ध ऑफ-शोर कैसीनो चलाते हैं, जिसे गोवा का सबसे बड़ा कैसीनो माना जाता है। इसके अलावा, वे कई अन्य कंपनियों में निदेशक पद पर भी कार्यरत हैं, जिनका संबंध होटल, इंफ्रावेंचर और सोलर एनर्जी व्यवसाय से है।
ये भी पढ़ें:
सवाई माधोपुर में नाव पलटने से 10 डूबे, सात लापता; बाढ़ से निपटने कोटा पहुंची सेना, तस्वीरें
जानकारी के अनुसार, राठौड़ का सफर बेहद सामान्य पृष्ठभूमि से शुरू हुआ। बाड़मेर के नौसर गांव के गरीब परिवार में जन्मे राठौड़ नौकरी की तलाश में हुबली पहुंचे, जहां दुकान पर काम करते हुए उनका रुझान कैसीनो व्यवसाय की ओर हुआ। इसके बाद कुछ ही साल में उन्होंने अपार संपत्ति अर्जित कर ली। उनकी बेटी की शादी ने खूब सुर्खियां में आई थी, जब रेगिस्तान में 600 लग्जरी टेंट लगाकर भव्य समारोह आयोजित किया गया था। इस विवाह समारोह में कई बड़े राजनेता, करोबारी और अधिकारी भी शामिल हुए थे। ईडी अब राठौड़ के कारोबारी नेटवर्क और वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें:
साली को 64 साल के जीजा से हुआ प्यार, फिर पति को दी दर्दनाक मौत, क्यों उठाया खौफनाक कदम?