केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बुधवार को विशेष विमान से अल्प प्रवास पर जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने नेपाल की हालिया घटना पर चिंता जताई और कहा कि भारत सरकार पूरी तरह सतर्क है।
उन्होंने बताया कि नेपाल में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं लेकिन उनके खिलाफ किसी भी तरह की घटना या हरकत की सूचना अब तक नहीं मिली है। कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए यात्रियों और अन्य पर्यटकों से लगातार संपर्क किया जा रहा है। वर्तमान में एयरमार्ग पर संचालन रुका हुआ है लेकिन कुछ ही समय में उड़ानें शुरू हो जाएंगी। भारत सरकार के विमान पहले से ही नेपाल में खड़े हैं और भारतीय नागरिकों को सुरक्षित लाने की पूरी व्यवस्था की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Train Status: गोल्डन टेंपल मेल एक्सप्रेस ट्रेन में मिली खामियां, कोटा से भरतपुर तक किया गया निरीक्षण
शेखावत ने कहा कि सड़क मार्ग फिलहाल सुरक्षित और प्रभावी विकल्प है लेकिन अभी हालात सामान्य नहीं हैं, थोड़ा रुकने के बाद ही यात्रा करने की सलाह दी जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब, हिमाचल और जम्मू के दौरे से लौटते ही दिल्ली में समीक्षा बैठक की और सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की।
नेपाल के साथ भारत के संबंधों पर उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच "रोटी-बेटी का रिश्ता" है, जो हजारों साल पुराना है। नेपाल की घटना से इन संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। भारत पूरी तरह सुरक्षित है, सीमाएं सुरक्षित हैं और देश ऐसी परिस्थितियों से निपटने में सक्षम है।
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर शेखावत ने कहा कि 15 वोट खारिज होना चिंता और दुख का विषय है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सुदर्शन रेड्डी द्वारा अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने की अपील से स्पष्ट था कि एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को अपेक्षित मतों से अधिक समर्थन मिलेगा। शेखावत ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग कल तक ईवीएम पर सवाल उठाते थे, वही अब बैलेट पर प्रश्न खड़ा कर रहे हैं और खुद को हास्यास्पद स्थिति में ला रहे हैं।