करौली जिले में लगातार हो रही बारिश का असर अब जलस्रोतों पर भी साफ नजर आने लगा है। करौली के प्रमुख जलस्रोत पांचना बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ने के बाद जल संसाधन विभाग ने एहतियातन कदम उठाते हुए एक बार फिर बांध के गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी है। इस मानसून में यह तीसरी बार है जब बांध के गेट खोले गए हैं।
गेट नंबर 4 से 333 क्यूसेक पानी की निकासी
बांध की निगरानी कर रहे सहायक अभियंता भवानी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गेट नंबर 4 को लगभग तीन इंच तक खोला गया है, जिससे 333 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। वर्तमान में बांध का जलस्तर 258.20 मीटर पर पहुंच चुका है, जबकि बांध की अधिकतम सीमा 258.62 मीटर तय की गई है।
यह भी पढ़ें- Ajmer News: तेज बारिश ने रोकी अजमेर की रफ्तार! जलभराव से सड़कें लबालब, तिनके से बहे वाहन; जनजीवन अस्त-व्यस्त
तीसरी बार खोलना पड़ा गेट
जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष मानसून में यह तीसरी बार है जब पांचना बांध के गेट खोलने की नौबत आई है। इससे पहले नौ जुलाई को दो गेट खोलकर पहली बार पानी छोड़ा गया था। विभागीय अधिकारी लगातार जलस्तर पर निगरानी रखे हुए हैं और बारिश की स्थिति के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डाउनस्ट्रीम क्षेत्र के लोगों से अपील
पानी छोड़े जाने के चलते जल प्रवाह वाले इलाकों में खतरा बढ़ सकता है। इसे देखते हुए जल संसाधन विभाग ने डाउनस्ट्रीम क्षेत्र के निवासियों से अपील की है कि वे बहाव क्षेत्र में न जाएं और अपने मवेशियों को भी दूर रखें, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी की स्थिति से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें- Jodhpur News: जोधपुर में तेज बारिश से जमीन धंसी-मकान की दीवार गिरी, बड़ा हादसा टला; सड़कें बनीं दरिया