जिले में शुक्रवार को एक में चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा करौली-हिंडौन मार्ग पर गुडला गांव के पास रामजा की बगीची के पास हुआ, जहां ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों से भरी पिकअप ने महिलाओं से भरी वैन को जोरदार टक्कर मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग मांची गांव में आयोजित तीये की बैठक से लौटकर बेड़ा बनकी गांव जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। वैन और पिकअप की आमने-सामने हुई भिड़ंत से वैन में सवार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनमें से चार गुड्डी (30) पत्नी विनोद, कमला (45) पत्नी रेवती, मछला (45) पत्नी जगदीश, और शकुंतला (60) पत्नी कजौड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में शामिल वैन चालक दरब सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया गया है।
ये भी पढ़ें: Jalore News: जर्जर स्कूल भवन बने खतरे की घंटी, बेखबर जिम्मेदार; क्या किसी बड़े हादसे का है इंतजार?
हादसे की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली, शहर कोतवाली, पांचना पुलिस चौकी और मासलपुर चुंगी चौकी से पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को निजी साधनों से करौली जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पीएमओ डॉ. रामकेश मीणा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति की जानकारी ली। मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल और घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।