{"_id":"688368516f240493ec02cc9b","slug":"video-the-forest-department-seized-more-than-300-illegally-cut-khair-trees-2025-07-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kangra: वन विभाग ने पकड़े अवैध रूप से काटे गए खैर के 300 से अधिक मोच्छे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra: वन विभाग ने पकड़े अवैध रूप से काटे गए खैर के 300 से अधिक मोच्छे
वन विभाग ज्वालामुखी की टीम ने शुक्रवार को ज्वालामुखी के साथ लगते सपड़ी भाटी क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 300 से अधिक खैर के मोच्छे बरामद किए हैं। बरामद मोच्छों की बाजार में अनुमानित कीमत 10 से 15 लाख रुपये बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि खैर कटान के लिए किसी भी प्रकार की वैध अनुमति नहीं ली गई थी, जिस पर विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सारा सामान जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरओ) ईशानी के नेतृत्व में वन रक्षक रिक्की शर्मा, दीपक कुमार और विनोद कुमार की टीम द्वारा अंजाम दी गई। विभाग को सूचना मिली थी कि एक ठेकेदार अपने घर के समीप ही अवैध रूप से खैर के पेड़ों की छंटाई कर रहा है। मौके पर पहुंची टीम ने कटे हुए मोच्छे जब्त कर लिए। ठेकेदार का दावा है कि यह कटान मलकियत भूमि से किया गया है, जिसकी पुष्टि के लिए वन विभाग अलग से जांच कर रहा है। कार्रवाई के दौरान खैर की छंटाई में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली गई है। साथ ही आसपास के जंगलों में भी दबिश दी जा रही है, ताकि अवैध कटान से संबंधित और साक्ष्य जुटाए जा सकें। आरओ ईशानी ने बताया कि यह अब तक की एक बड़ी कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध कटान की घटनाओं पर नजर रखने के लिए जल्द ही ड्रोन की मदद से भी निगरानी शुरू की जाएगी। इस कार्रवाई की पुष्टि डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा ने भी की है। उन्होंने कहा कि विभाग अवैध कटान में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शने वाला नहीं है। क्षेत्र में सक्रिय खैर माफिया पर शिकंजा कसने के लिए गश्त और निगरानी को और तेज कर दिया गया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग की इस मुस्तैदी से खैर तस्करों में हड़कंप मच गया है। विभाग का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया तेजी से अमल में लाई जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।