{"_id":"694f581e9fc774079001204c","slug":"kota-city-sp-takes-major-action-lines-up-careless-police-officers-kota-news-c-1-1-noi1391-3778381-2025-12-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: कोटा पुलिस का बड़ा एक्शन, फार्म हाउस में जुआ-सट्टा खेलते 12 गिरफ्तार, 3.3 लाख रुपये बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: कोटा पुलिस का बड़ा एक्शन, फार्म हाउस में जुआ-सट्टा खेलते 12 गिरफ्तार, 3.3 लाख रुपये बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Sat, 27 Dec 2025 09:46 AM IST
राजस्थान की कोटा पुलिस ने देर रात एक बड़े फार्म हाउस पर छापा मार कर जुआ और सट्टा खेलते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपियों के कब्जे से कुल 3 लाख 30 हजार रुपये की राशि और 16 मोबाइल फोन जब्त किए गए। मामला आरके पुरम थाना इलाके के अवलि रोजड़ी स्थित फार्म हाउस का है, जहाँ यह अवैध जुआ और सट्टा लंबे समय से चल रहा था।
शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को भी जिम्मेदार ठहराया गया है। जिला विशेष टीम और थाना आरके पुरम के सीआई संदीप बिश्नोई को लाइन हाजिर कर दिया गया है। डीएसटी की टीम में प्रभारी पुलिस निरीक्षक पुष्पेंद्र बंसीवाल, एएसआई रामवीर और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
एसपी तेजस्वनी गौतम ने कहा कि कोटा में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में डीजीपी राजीव शर्मा ने ऑपरेशन डिकॉय शुरू करवाया था। इसके तहत शहर के विभिन्न इलाकों में जुआ, सट्टा, अवैध शराब और नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत देर रात की कार्रवाई में 12 लोग जुआ-सट्टा खेलते पकड़े गए।
एसपी ने बताया कि जिस बीट कांस्टेबल के इलाके में यह जुआ-सट्टा चल रहा था, वह अवकाश पर था। इस कारण उसके भूमिका की भी जांच की जा रही है। पूरे मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियति शर्मा को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट तीन दिन में एसपी को सौंप दी जाएगी। तेजस्वनी गौतम ने स्पष्ट किया कि शहर में किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मिलीभगत और लापरवाही के मामलों में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, इस तरह की घटनाओं में थाना अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।