राजसमंद जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र में जुए के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने इन लोगों से कुल ₹1,12,940 की नकदी, जुआ सामग्री और वाहन जब्त किए हैं। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
टीवीएस तिराहे पर चल रहा था जुए का अड्डा
कांकरोली थाना प्रभारी हंसराम ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के आदेश और डीवाईएसपी विवेक सिंह के नेतृत्व में की गई। गठित टीम ने एक अगस्त को टीवीएस तिराहे पर मुकेश पालीवाल के भूखंड पर छापा मारा, जहां खुलेआम जुआ खेला जा रहा था। पुलिस और डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) ने संयुक्त रूप से दबिश देकर 25 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें- Sirohi News: मालिक गया स्टेशन, नौकर ने गोदाम से गायब कर दिए ढाई लाख रुपये; आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार
अदालत ने भेजा न्यायिक हिरासत में
गिरफ्तार सभी आरोपियों को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम), राजसमंद की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए गए। वहीं, पुलिस ने इस कार्रवाई में 68,100 रुपये की अलग-अलग व्यक्तियों से नकद राशि और दांव पर लगी 44,840 रुपये की रकम जब्त की। इसके अलावा ताश की गड्डियां, कैलकुलेटर, अन्य जुआ सामग्री और कुछ वाहन भी कब्जे में लिए गए हैं। इस तरह कुल ₹1,12,940 की जुआ राशि पुलिस के हत्थे चढ़ी।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं विभिन्न समुदायों के लोग
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रहलाद वैष्णव, कन्हैया लाल, मदन सिंह, पप्पू लाल प्रजापत, रमेश चंद्र सोनी, अब्दुल हफीज, रामचंद्र गमेती, भरत बैरवा, किशन गमेती, हिम्मत नायक, राजेश खटीक, महावीर जैन, शंकर भील, राकेश माली, छीतर लाल, जसु बंजारा, प्रकाश रेगर, राजू रेगर, रामलाल, सुभाष जाट, सुनील वैष्णव, इमरान शाह, हुरशीद खां, राजू भील और गोविंद बैरवा शामिल हैं। ये सभी सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते हुए एक को लाभ व दूसरे को हानि पहुंचा रहे थे, जो जुआ अधिनियम के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।
यह भी पढ़ें- Banswara Crime: बांसवाड़ा में किशोरी से दुष्कर्म, पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग आरोपी को 20 वर्ष की सजा सुनाई