{"_id":"688dd7c16e9db6bcba01f1a0","slug":"sehore-newsfarmers-rejoice-with-dandiya-dance-as-pm-kisan-funds-arrive-video-goes-viral-online-sehore-news-c-1-1-noi1381-3238985-2025-08-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sehore News: सम्मान निधि की खुशखबरी में झूमें किसान, खूब खेली लहंगी, किया डांडिया, ठहर गई नजरें, VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sehore News: सम्मान निधि की खुशखबरी में झूमें किसान, खूब खेली लहंगी, किया डांडिया, ठहर गई नजरें, VIDEO
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: सीहोर ब्यूरो Updated Sat, 02 Aug 2025 04:30 PM IST
Link Copied
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त किसानों के खाते में आते ही गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई। खेतों से निकलकर किसानों ने जब पारंपरिक पोशाकें पहनीं, ढोल की थाप पर नाचे और लंहगी खेली, तो वह दृश्य देखते ही बनता था। ग्राम चंदेरी, कुलांसखुर्द, कुलांसकलां और रामाखेड़ी के सौ से अधिक किसानों ने समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में आयोजन कर डांडिया नृत्य किया। राह से गुजरने वालों की नजरें इन नाचते, मुस्कुराते किसानों पर ठहर गईं और देखते ही देखते यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
किसानों की संस्कृति और परंपरा की शानदार झलक
लहंगी खेली और डांडिया नृत्य सिर्फ उत्सव नहीं था, बल्कि एक संदेश था कि परंपरा आज भी जिंदा है। किसानों ने कहा कि यह आर्थिक सहयोग उनके लिए किसी राहत से कम नहीं है। खेती-किसानी की अनिश्चितताओं में सरकार द्वारा समय पर दी गई यह सहायता संबल बनती है। यह आयोजन न केवल खुशी का प्रतीक बना, बल्कि ग्रामीण एकता और परंपरा के संरक्षण का सुंदर उदाहरण भी प्रस्तुत करता है। किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार जताया। किसानों ने स्पष्ट कहा कि यह निधि सिर्फ पैसे का नहीं, बल्कि सरकार की सोच का परिचायक है, जो खेतिहर समाज के साथ खड़ी है।
गांवों में उमंग का माहौल, वीडियो हुआ वायरल
इस आयोजन ने गांवों में एक नई ऊर्जा भर दी। गीत, नृत्य और एकता के इस अनोखे संगम ने दिखा दिया कि जब मदद दिल से मिले, तो किसान केवल फसल नहीं, खुशियों की फसल भी उगाते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने इस भावना को और भी बुलंद कर दिया। यह आयोजन ग्रामीण भारत के आत्मबल, सहयोग और आनंद का प्रतीक बन गया, जहां खुशियां सिर्फ बोली नहीं गईं, बल्कि नाचकर मनाई गईं। किसानों का खुशियों का कार्यक्रम काफी देर तक चला।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।