Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
CM Flying raids illegal warehouse in residential area in Hisar, 106 gas cylinders recovered
{"_id":"688d9bae84f1abec190e10f2","slug":"video-cm-flying-raids-illegal-warehouse-in-residential-area-in-hisar-106-gas-cylinders-recovered-2025-08-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में रिहायशी इलाके में अवैध गोदाम पर सीएम फ्लाइंग का छापा, 106 गैस सिलिंडर बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में रिहायशी इलाके में अवैध गोदाम पर सीएम फ्लाइंग का छापा, 106 गैस सिलिंडर बरामद
सीएम फ्लाइंग स्कवॉयड की टीम ने शहर के कृष्णा नगर रिहायशी इलाके में अवैध गैस सिलिंडर भंडारण गोदाम पर छापा मारा। सीएम फ्लाइंग स्कवॉयड हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से की गई। टीम ने मौके से 106 गैस सिलिंडर, दो मोटर, दो इलेक्ट्रिक कांटे और दो वाहन बरामद किए हैं।
इंचार्ज सुनैना ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि गांव बगला निवासी संदीप कुमार हिसार के एक रिहायशी इलाके में अवैध रूप से गैस सिलिंडरों का भंडारण कर रहे हैं। टीम ने जांच के दौरान कृष्णा नगर क्षेत्र में पहले एक वाहन को रोका।
जिसमें 29 खाली गैस सिलिंडर मिले। पूछताछ में वाहन चालक अजय ने बताया कि सिलिंडर गांव बगला निवासी संदीप कुमार के हैं। इसके बाद टीम संदीप को साथ लेकर उसके गोदाम पर पहुंची।
जहां एक और वाहन से 29 खाली सिलिंडर बरामद हुए। गोदाम की तलाशी लेने पर वहां 44 भरे हुए गैस सिलिंडर, गैस भरने की दो मोटर और दो इलेक्ट्रिक कांटे मिले। इस पूरे भंडारण और उपकरणों के संबंध में जब दस्तावेज मांगे गए, तो ड्राइवर और गोदाम मालिक कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।
अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को बुलाया गया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार की शिकायत पर पुलिस ने वाहन चालक अजय और गोदाम मालिक संदीप कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।