मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के ग्रामीण अंचल सिलावद में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में बड़ी संख्या में मजदूर घायल हो गए। दरअसल घर से पिकअप वाहन में मजदूरी करने जा रहे करीब 20 से 30 मजदूरों के वाहन को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद वाहन में सवार 10 से अधिक मजदूर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इन घायलों में नाबालिग बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त रोज की तरह ही मजदूरी पर जाते समय मजदूरों का पिकअप वाहन ग्राम वेदपुरी से ग्राम सजवानी की ओर जा रहा था। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद की और घायलों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलावद अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल हुए चार मजदूरों को जिला अस्पताल बड़वानी के लिए रेफर कर दिया गया। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरी के लिए प्रतिदिन सैकड़ों मजदूर ऐसे ही असुरक्षित ढंग से यात्रा करने को मजबूर हैं।
ये भी पढ़ें-
यूका की जहरीली राख पर हाईकोर्ट सख्त, एक्सपर्ट कमेटी से मांगा संतोषजनक जवाब, 14 अगस्त को सुनवाई
इधर, घायल हुए मजदूरों का सिलावद अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर रहे डॉक्टर तालिब अली सय्यद के अनुसार 10 मजदूरों को घायल अवस्था में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जिनका इलाज और एक्सरे करवाया गया। जिनमें से चार मजदूरों को गंभीर चोटें थीं। उन्हें बड़वानी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, बाकी सभी मजदूरों का इलाज अस्पताल में अब भी जारी है।