Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sirsa News
›
Students did not like the cancellation of admission of students in Sirsa and putting up of barricades for security, they protested; police reached the spot
{"_id":"688c966bb6a4ab4d7b0f12e3","slug":"video-students-did-not-like-the-cancellation-of-admission-of-students-in-sirsa-and-putting-up-of-barricades-for-security-they-protested-police-reached-the-spot-2025-08-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"सिरसा में छात्र का दाखिला कैंसिल करने व सुरक्षा के दृष्टि से बेरिकेट लगाना छात्रों को नहीं आया रास, किया प्रदर्शन; पुलिस मौके पर पहुंची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिरसा में छात्र का दाखिला कैंसिल करने व सुरक्षा के दृष्टि से बेरिकेट लगाना छात्रों को नहीं आया रास, किया प्रदर्शन; पुलिस मौके पर पहुंची
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में लघु सचिवालय परिसर की दिशा का गेट बंद करने और एक छात्र का एडमिशन कैंसिल करने पर विवाद हो गया। छात्रों ने विवि के गेट पर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर कुलसचिव अशोक शर्मा पहुंचे और सिविल लाइन थाना प्रभारी राधेश्याम भी मौके पर पहुंच गए। कुलसचिव ने प्रदर्शन करने वाले युवाओं में पहले विवि के छात्रों को अलग होने को कहां और उसके बाद उनकी मांग सुनी। इस दौरान दो छात्र सभी की अगुवाई कर रहे थे। उन्होंने विवि प्रबंधन पर सवाल खड़े किए। वहीं, सिक्योरिटी इंचार्ज हिम्मत सिंह पर मारपीट करने व धमकाने के गंभीर आरोप लगाए। वहीं, सिक्योरिटी इंचार्ज के साथ भी दोनों छात्रों की बहस हुई। मामले को संभालते हुए दोनों छात्रों को कुलपति विजय कुमार के कार्यालय में पुलिस व कुलसचिव ले गए। इसी दौरान डीएसपी आदर्शदीप सिंह कुलपति कार्यालय पहुंच गए।
कुलपति विजय कुमार ने कहा कि जिस छात्र का नाम काटा गया है। वह नियमानुसार है और छात्र को विवि में बैन किया हुआ है। वहीं, उन्होंने दूसरे छात्र को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह विवि में रहकर अपनी पढ़ाई करना चाहते है तो शांतिपूर्वक करें। विवि का माहौल खराब न करें, अन्यथा विवि प्रशासन को उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करनी होगी।
यह है मामला
विवि प्रबंधन द्वारा तीन सालों से कैंटीन चलाने वाले छात्र को बार बार शिकायत मिलने व माहौल खराब करने के चलते बैन कर दिया गया था। इतना ही नहीं, छात्रों की बनाई गई तीन फर्मों को भी ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था। ऐसे में कैंटीन चलाने वाले छात्र ने विवि में फिजिकल एजुकेशन विषय में दाखिला ले लिया था। विवि प्रबंधन को इसका पता चला तो उसका दाखिला कैंसिल कर दिया गया। इसी बात से नाराज छात्र ने विवि के गेट पर जमकर हंगामा किया और अपने खिलाफ इसे सिक्योरिटी इंचार्ज की साजिश बताया।
विवि ने सिक्योरिटी सख्त की तो हुई परेशानी
विवि में बाहरी युवाओं व अन्य लोगों के आने पर सिक्योरिटी सख्त कर दी है। कई जगह पर बेरिकेटस सिक्योरिटी को देखकर लगाए गए है। इन बेरिकेटस को लेकर छात्रों ने विरोध जताया। वहीं, विवि ने छात्रों के चौपहिया वाहनों को दोनों गेटों के साथ लगती पार्किंग में खड़ा करने के आदेश दिए है ताकि छात्र चौपहिया वाहन लेकर कैंपस में चक्कर काटते नजर न आए। इतना ही नहीं, विवि ने लघु सचिवालय परिसर के मुख्यगेट को भी बंद करने का निर्णय लिया है। जिससे की विभिन्न प्रकार के बहाने बनाकर कोई विवि में प्रवेश नहीं कर पाएगा।
नियमानुसार छात्र का एडमिशन कैंसिल किया गया है। विवि माहौल खराब करने व अन्य शिकायतों के आधार पर संबंधित छात्र पर बैन लगाया गया है। सिक्योटिरी की दृष्टि से बेरिकेट लगाए गए है और नियमों में बदलाव किया गया है। कैंपस में असमाजिक तत्व व बाहरी लोग न आए। इसलिए सख्ती की गई है। -अशोक शर्मा , कुलसचिव, सीडीएलयू।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।