{"_id":"688bad8944e43936d10642b4","slug":"video-four-masked-youths-broke-locks-of-three-houses-one-after-other-2025-07-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"रायगढ़ में चोरों का आतंक: चार नकाबपोश युवकों ने तीन घरों के तोड़े ताले, 4 लाख का माल किया साफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़ में चोरों का आतंक: चार नकाबपोश युवकों ने तीन घरों के तोड़े ताले, 4 लाख का माल किया साफ
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चार नकाबपोश युवको ने एक के बाद एक करके तीन मकान का ताला तोड़ा है । अज्ञात चोरों ने यहां से 4 लाख से भी अधिक की चोरी की घटना को अंजाम किया है। चोरी की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंच कर अज्ञात चोरो की पतासाजी में जुट हैं। उक्त मामला जुटमिल थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया निवासी सचिन अग्रवाल बीते कुछ महीनों पहले ही कबीर चौक के पास स्थित राधिका रेसीडेंसी के फस्ट फ्लोर में कमरा नंबर 108 में परिवार के साथ शिफ्ट हुए थे और जुटमिल क्षेत्र में ही दुकान का सचालन करते हैं, जो की मंगलवार अपने परिवार के साथ खरसिया गए हुए थे। इसी बीच बीती रात राधिका रेसीडेंसी के पीछे के रास्ते दिवार में जाली काटकर 4 नकाबपोश युवक कालोनी में घुसे इस दौरान उन्होंने राधिका रेसीडेंसी के 7 मंजिलों में उन मकानों को ढूंढा जहाँ ताला लगे हुए थे। फस्ट फ्लोर में चोरी करने के बाद चोरो ने तीसरे फ्लोर के भी एक मकान का ताला तोड़ा जहाँ कुछ निर्माण का काम हो रहा वहां उनके कुछ नहीं मिला, जिसके बाद चोरो में पांचवे मंजिल का एक थाला तोड़ा वहां भी चोरो को कुछ नहीं मिला।
राधिका रेसीडेंसी में चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमे देखा जा रहा है की 4 नकाबपोश युवक किसी तरह शातिर अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है की चोरो ने सचिन अग्रवाल के मकान से नगदी रकम के अलावा सोनो चांदी जेवरात को मिलाकर 4 लाख से भी अधिक की चोरी की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।