जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़िता सविता, जो झिरका फिरोजपुर की रहने वाली है, ने बताया कि उसकी शादी चार साल पहले सचिन नामक युवक से हुई थी।
शादी के बाद से ही सविता को ससुराल वालों की प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी। उसका आरोप है कि उसका पति, ससुर झम्मन और सास उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। पीड़िता ने बताया कि वह बच्चों की वजह से अब तक सब कुछ सहती रही।
ये भी पढ़ें: Jhunjhunu: भ्रूण लिंग जांच रैकेट का भंडाफोड़, 3 आरोपी हिरासत में; हरियाणा-राजस्थान सीमा से चल रहा था गोरखधंधा
घटना के दिन बच्चों को लेकर सविता की जेठानी के साथ कहासुनी हो गई थी। इसी विवाद के बाद उसका पति सचिन शराब के नशे में धुत होकर घर आया और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। सविता का आरोप है कि सचिन ने गला दबाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की। गंभीर हालत में सविता को स्थानीय सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पीड़िता ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। सविता का कहना है कि जब भी उसकी बहन दीपा उसे बचाने आती है, तो ससुराल वाले उसके साथ भी मारपीट करते हैं। घटना के बाद आरोपी पति फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।