Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
Even after 24 hours, water could not be drained from the industrial area in Hisar, waterlogging on Delhi road too
{"_id":"688c9647679ae4b50f0674cd","slug":"video-even-after-24-hours-water-could-not-be-drained-from-the-industrial-area-in-hisar-waterlogging-on-delhi-road-too-2025-08-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में 24 घंटे बाद भी औद्योगिक एरिया से नहीं हो सकी पानी निकासी, दिल्ली रोड पर भी जलभराव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में 24 घंटे बाद भी औद्योगिक एरिया से नहीं हो सकी पानी निकासी, दिल्ली रोड पर भी जलभराव
अधिकारियों की ओर से शहर में 3 से 4 घंटे में पूरे शहर से बारिश के पानी के निकासी के दावे किए जा रहे हैं। हकीकत में यह दावे केवल कागजों में ही पूरे हो रहे हैं। शहर के दिल्ली रोड पर बारिश थमने के 24 घंटे बाद भी वाहनों को पानी के अंदर से गुजरना पड़ रहा है।
औद्योगिक एरिया में भी अब भी पानी भरा हुआ है। दो दिन में शहर में 113.5 एमएम पानी बरसा। जिसके बाद से शहर के सभी मुख्य मार्ग पानी में डूब गए।
निगमायुक्त नीरज ने जनस्वास्थ्य विभाग व निगम के अधिकारियों के साथ शहर के जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया और उन्हें जल्द से जल्द पानी की निकासी करवाने के आदेश दिए थे। जिसका असर नजर नहीं आ रहा। बुधवार अल सुबह करीब 4 बजे शहर में बारिश हुई। इस दौरान सुबह साढ़े 8 बजे तक 38.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। इस बारिश से ही शहर में कई जगहों पर पानी भर गया।
अभी इस पानी की निकासी भी नहीं हुई थी कि दोपहर को फिर से झमाझम बारिश हो गई। इसके साथ ही शाम साढ़े 5 बजे तक शहर में 18.6 एमएम पानी और बरस गया। अब तक 12 घंटे में 57 एमएम पानी बरस चुका था।
अभी बारिश को थमे हुए एक दो घंटे ही बीते थे कि फिर से बादल बरसना शुरू हो गए और रात भर रुक-रुक कर बरसते रहे। वीरवार सुबह साढ़े 8 बजे तक 33.6 एमएम बारिश और हो गई। मगर अब भी बादल शांत नहीं हुए और दिनभर बूंदाबांदी होती रही जिससे शहर में 22.9 एमएम पानी और बरस गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।