शहर में आज दो दिवसीय राष्ट्रीय अमरुद महोत्सव का भव्य आगाज हुआ। महोत्सव का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा समेत कई गणमान्य अधिकारी और विदेशों से आए मेहमान उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई।
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने किया नृत्य
समारोह के दौरान राजस्थानी देहाती लोक गीतों और पारंपरिक संगीत पर विदेशी मेहमानों और कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने एक साथ नृत्य किया। मंच पर देसी संस्कृति और विदेशी मेहमानों का यह संगम सभी का आकर्षण का केंद्र रहा।
ये भी पढ़ें: लोकसभा अध्यक्ष ने किया अमरूद महोउत्सव का उद्घाटन, जिले के लिए किया बड़ा एलान
पारंपरिक लोक नृत्य की दिखी झलक
अमरूद महोत्सव में पारंपरिक लोक नृत्य, संगीत और ग्रामीण संस्कृति की झलक देखने को मिली। यह आयोजन किसानों और कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ-साथ राजस्थान की समृद्ध लोक संस्कृति को विश्व पटल पर प्रस्तुत करने का माध्यम भी बन रहा है।