श्रीगंगानगर जिले में दहेज उत्पीड़न और अवैध संबंधों की रंजिश ने एक महिला की जान ले ली। आरोपी पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और वारदात को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को घर में बनी पानी की डिग्गी (टंकी) में डाल दिया। हालांकि पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ गई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस सनसनीखेज मामले का खुलासा श्रीगंगानगर की पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया। उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर को रायसिंहनगर क्षेत्र में पूजा उर्फ बबली (40) की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया था।
मृतका के पिता वीर सिंह (62), निवासी सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर), ने 9 दिसंबर को रायसिंहनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी बेटी पूजा की शादी करीब 25 वर्ष पहले रायसिंहनगर निवासी छिंद्रपाल से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा पूजा को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता था। इसको लेकर कई बार पंचायतें हुईं और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई, लेकिन इसके बावजूद आरोपी के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ।
वीर सिंह ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि छिंद्रपाल के एक अन्य महिला सुमन के साथ अवैध संबंध थे, जिसका पूजा लगातार विरोध करती थी। इसी रंजिश को लेकर 8 दिसंबर को पति-पत्नी के बीच मारपीट हुई। बाद में परिवार को फोन पर पूजा की मौत की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस जांच में सामने आया कि छिंद्रपाल को अपनी पत्नी द्वारा अवैध संबंधों की जानकारी होने की भनक लग चुकी थी। 8 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। मौके का फायदा उठाकर छिंद्रपाल ने पूजा का गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में शव को घर के आंगन में बनी पानी की डिग्गी में डाल दिया। इसके बाद उसने बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों को यह कहकर गुमराह किया कि पूजा गलती से टंकी में गिर गई।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: नागौर में CM भजनलाल के कार्यक्रम स्थल पर जा रहे 150 प्रदर्शनकारी हिरासत में, कांग्रेस नेता भी शामिल; जानें
इसके बाद शव को निकालकर रायसिंहनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां मामले की जांच में हत्या की सच्चाई सामने आ गई और आत्महत्या दिखाने की साजिश नाकाम हो गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।