राजस्थान के उदयपुर में गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर रविवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मजदूरी करने उदयपुर जा रहे, बाइक सवार दंपति को बेरहमी से कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, और पुलिस को सूचना दी गई।
अज्ञात वाहन की तलाश शुरू
गोगुंदा थाने के एएसआई नंदलाल नागदा ने बताया कि कला आश्रम के पास एक सड़क हादसे की जानकारी मिली, जहां पहुंचने पर दंपति मृत अवस्था में मिले, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर 108 की मदद से गोगुंदा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए। वहीं, बाइक को थाने में जब्त कर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने नाकाबंदी करवाकर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi Gang: बीकनेर पुलिस ने लॉरेंस गैंग के दो गुर्गों को हथियार सहित किया गिरफ्तार, बड़ी वारदात टली
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को दी जानकारी
मृतकों की पहचान, मोरवल के हाथीया तलाई निवासी, भुरकी बाई व पति पेमा गमेती के रूप में हुई है। जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी सूचना पहुंचा दी है। बता दें, गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे हादसों का गढ़ बनता जा रहा है। पिछले चार दिनों में चार लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन जिम्मेदार विभाग कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- Rajasthan: तालाब की पाल टूटी और ऐसे तबाह हुआ स्वास्तिक नगर, त्रासदी के बाद अब सिर्फ पानी और आंसू; तस्वीरें