सीधी ज़िले के लोगों के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। पहली बार जिले की धरती पर ट्रेन की आवाज गूंजी और रामपुर नैकिन स्टेशन पर ट्रेन का सफल संचालन किया गया। शाम करीब चार बजे जैसे ही ट्रेन का इंजन गांव के किनारे पहुंचा, आसपास के गांवों से ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। दशकों से जिस सपने को लोग देख रहे थे, वह आखिरकार साकार होता दिखा।
यह पटरी उत्तर प्रदेश के ललितपुर से शुरू होकर सीधी ज़िले से होते हुए सिंगरौली तक जाएगी। वर्तमान में सीधी के ग्राम पड़खुरी तक पटरी बिछाने का कार्य पूरा किया जा चुका है। इसी कड़ी में शनिवार को रेलवे विभाग ने सफल ट्रायल किया, जिससे लोगों में नई उम्मीद जागी है।
गांव के रहने वाले अशोक तिवारी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “हमने कभी सोचा नहीं था कि हमारे गांव तक ट्रेन पहुंचेगी। यह हमारे लिए किसी पर्व से कम नहीं है। आज का दिन हमेशा याद रहेगा।”
ये भी पढ़ें-
केंद्र के आदेश का उल्लंघन, हेल्थ कॉर्पोरेशन ने चहेते सप्लायरों से खरीदा करोड़ों का प्रतिबंधित चायना माल
रेलवे ज़ोन के जीएम सिद्धार्थ पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल ट्रायल का दौर चल रहा है। जहां-जहां तक पटरी बिछ रही है, वहां तक ट्रायल किया जाएगा और अधूरे कामों को तेजी से पूरा करने का लक्ष्य है। उनका कहना है कि बहुत जल्द सीधी मुख्यालय तक ट्रेन पहुंच जाएगी, जिससे जिले की कनेक्टिविटी और विकास की राह मजबूत होगी।
गौरतलब है कि सीधी ज़िला लंबे समय से रेल सुविधा से वंचित था। यहां के लोगों को अब तक रीवा या शहडोल जैसे जिलों पर निर्भर रहना पड़ता था। लेकिन अब रेलवे लाइन बिछने से न केवल यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी बल्कि व्यापार और उद्योग को भी गति मिलेगी। किसानों की फसल, स्थानीय खनिज और अन्य उत्पाद आसानी से बड़े बाज़ारों तक पहुंच सकेंगे। शनिवार को हुए ट्रायल ने स्पष्ट कर दिया है कि सीधी का इंतजार खत्म होने वाला है। आने वाले समय में जब सीधी से सीधे सिंगरौली या ललितपुर तक ट्रेन दौड़ेगी, तब जिले का नक्शा विकास की नई इबारत लिखेगा।