{"_id":"68bc08010d4024dd690a3c0c","slug":"video-accused-arrested-with-illegal-drugs-2025-09-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद: रिहायशी कॉलोनी में गोदाम बनाकर करते अवैध दवाइयों की सप्लाई, पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद: रिहायशी कॉलोनी में गोदाम बनाकर करते अवैध दवाइयों की सप्लाई, पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी
शहर की सतीश कॉलोनी में पुलिस ने एक गोदाम में छापेमार कार्रवाई करके प्रतिबंधित गोलियों व कैप्सूल की खेप बरामद की है। रिहायशी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित गोदाम से करीब 1.25 लाख प्रतिबंधित गोलियां और कैप्सूल बरामद किए हैं। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान लखविंदर सिंह उर्फ कला निवासी गांव मुस्सेअहली (हाल निवासी भाटिया कॉलोनी, फतेहाबाद) के रूप में हुई है। आरोपी बिना किसी वैध लाइसेंस के अवैध रूप से दवाइयां संग्रहित कर रहा था।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी सतीश कॉलोनी में एक रिहायशी क्षेत्र में किराए पर गोदाम लेकर अवैध रूप से मेडिकल नशे का भंडारण कर रहा है। सूचना के आधार पर ड्रग्स निरीक्षक दिनेश कुमार के साथ एक संयुक्त टीम गठित की गई और मौके पर दबिश दी गई।
कार्रवाई के दौरान लगभग 1.25 लाख गोलियां और कैप्सूल बरामद किए गए। आरोपी कोई वैध दस्तावेज या अनुमति-पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।