कटनी पुलिस ने अवैध शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 पेटी देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की है। यह पूरी कार्रवाई कोतवाली थाना क्षेत्र के संतनगर इलाके में हुई, जहां मुखबिर की सूचना पर नाइट पेट्रोलिंग टीम ने ‘पुलिस’ लिखी इनोवा गाड़ी को पकड़ा। इस गाड़ी से 20 पेटी देशी प्लेन और मसाला शराब, जबकि 5 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 50 हजार रुपये आंकी जा रही है।
हालांकि आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने लक्जरी इनोवा को कब्जे में लेकर कोतवाली थाने में सुरक्षित खड़ा करवा दिया। नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के मामले में कोतवाली पुलिस ने साढ़े 3 लाख रुपये कीमत की करीब 25 पेटी अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसमें गाड़ी मालिक का नाम रिजवान, निवासी अहमद नगर बताया गया है।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के 12 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे में 4 इंच तक गिर सकता है पानी
वहीं, अज्ञात ड्राइवर समेत अन्य बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 34(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस इनोवा से तस्करी हो रही थी, उस पर ‘पुलिस’ लिखा हुआ था। जांच में पता चला कि यह गाड़ी पहले किसी पुलिसकर्मी की थी, लेकिन आरोपी ने खरीदने और ट्रांसफर करवाने के बाद गाड़ी पर ‘पुलिस’ लिखकर उसका दुरुपयोग किया। कटनी सीएसपी का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।