महिदपुर में अब स्थिति सामान्य है। पुलिस बल ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए भीड़ को खदेड़ दिया था। एहतियात के तौर पर हमने सभी झांकी मार्गों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। फुटेज के आधार पर लोगों को चिन्हित कर एफआईआर की जाएगी। यह बात आज महिदपुर में हुए लव जिहाद की झांकी के विवाद पर उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कही।
बता दें कि उज्जैन से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित महिदपुर क्षेत्र में शुक्रवार को भगवान श्री सिद्धि विनायक गणेश का एक भव्य जुलूस प्रतिवर्ष के तरह इस वर्ष भी निकाला जा रहा था, लेकिन जुलूस में शामिल लव जिहाद की झांकी को लेकर उस समय बड़ा विवाद हो गया, जब मुस्लिम वर्ग ने लव जिहाद की झांकी को लेकर विरोध दर्ज कराते हुए नारेबाजी करना शुरू कर दी। इस घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंचती तब तक दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए थे। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी और इस जुलूस को निकाला गया।
महिदपुर क्षेत्र जेल रोड से प्रतिवर्ष भगवान श्री सिद्धिविनायक गणपति का भव्य जुलूस श्री दुर्गेश्वरी सिद्धि विनायक समिति द्वारा धूमधाम से निकाला जाता है। आज दोपहर को भी भगवान श्री सिद्धिविनायक का चल समारोह जेल रोड से शुरू होकर गुरुद्वारा मार्ग से होते हुए मोती मस्जिद तक पहुंचा था, लेकिन यहां जब मुस्लिम समाज के लोगों ने इस जुलूस में लव जिहाद की झांकी देखी तो इसे देखते ही झांकी का विरोध करना शुरू कर दिया। हालात इतने बिगड़े कि दोनों पक्षों के आमने-सामने होते ही क्षेत्र की दुकान बंद हो गईं और दोनों पक्षों की ओर से जमकर नारेबाजी होने लगी। पथराव जैसी स्थिति भी बनी, लेकिन इस समय जोरदार बारिश होने और पुलिस बल के पहुंचने से दोनों पक्षों को इस स्थान से हटाया गया और आपसी समझाइश देकर मामले को शांत किया गया। घटना के दौरान एसडीएम अजय हिंगे और महिदपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार घटनास्थल पर मोर्चा संभाले रखा और स्थिति को नियंत्रण में करते दिखाई दिए।
ये भी पढ़ें- सिद्धिविनायक के चल समारोह में तनाव, लव जिहाद की झांकी निकलने से एक पक्ष को लगा बुरा, आमने-सामने
मुसलमानों ने दिया ज्ञापन
बताया जाता है कि पुलिस ने इस मामले में मुस्लिम समाज के लोगों की बात सुनने के साथ ही उनसे ज्ञापन लिया है। पुलिस ने मुस्लिम समाज के लोगों से बात की, जिसके बाद ही उनका कुछ गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने प्रदर्शन करना बंद कर दिया।
विरोध के बावजूद भी जुलूस मे निकली लव जिहाद की झांकी
लव जिहाद की जिस झांकी को लेकर यह विरोध किया गया था, उस झांकी को जुलूस के साथ सम्मिलित करते हुए फिर नगर में निकाला गया। बताया जाता है कि यह जुलूस मोती मस्जिद के बाद शहीद भगत सिंह चौराहा, विजय स्तंभ, चौक बाजार, भाटी मोहल्ला, दरजी बाखल, पारस गली से होते हुए जेल रोड पहुंचेगी जहां इस जुलूस का समापन हुआ।
सुबह से बंद था आधा बाजार
ईद मिलादुन्नबी की सरकारी छुट्टी होने पर आज सुबह से वैसे ही आधा बाजार बंद था, लेकिन इस घटना के बाद मची हलचल से लोगों ने तुरंत अपनी दुकान बंद कर दी स्थिति यह है कि अब पूरे बाजार में चारों ओर पुलिस ही पुलिस दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें- मजहबी जुलूस में लगे 'सर तन से जुदा' के नारे, हिंदू संगठनों ने कहा-फिजा खराब करने वालों पर हो एक्शन
मुस्लिम समाज ने घेरा था तहसील कार्यालय
झांकी में मुस्लिम समाज को बदनाम करने की अफवाह के बाद समाज के लोगों ने तहसील कार्यालय का घेराव कर दिया। इस दौरान मुस्लिम समाज के 200 से ज्यादा लोग उग्र हो गए। उन्होंने लव जिहाद की झांकी में पुतले को पहनाई टोपी, दाढ़ी और बुर्का हटाने की मांग की। इस दौरान एसडीएम ने तत्काल हटवाने की बात भी कही और मुस्लिम समाज की आपत्ति को लेकर एक आवेदन देने को कहा। जिसके बाद वहां मौजूद युवा नाराज हो गए और आक्रोशित होकर चले गए।
झांकी से तस्वीरें हटाने की मांग पर हुआ बवाल
आज मोती मस्जिद के पास हंगामा खड़ा हो गया। मुस्लिम समुदाय ने झांकी से कुछ तस्वीरें हटाने की मांग की, इसी पर बवाल हो गया। बाद में पुलिस ने मोर्चा संभाला तब कहीं जाकर स्थिति पर काबू पाया जा सका और झांकी को आगे बढ़ाया गया।
पहले भी हो चुका है लव जिहाद की झांकी पर विवाद
चल समारोह के दौरान लव जिहाद की झांकी निकालने को लेकर अब नए विवाद शुरू हो गए हैं। कुछ दिनों पहले घटिया थाना क्षेत्र में भगवान शिव की सवारी के दौरान लव जिहाद की झांकी निकालने पर बवाल मचा था। ऐसा ही कुछ आज महिदपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां लव जिहाद की झांकी निकाले जाने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध जताया और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। नारेबाजी से शुरू हुए इस विवाद में पथराव तक होने की जानकारी सामने आई है।
Next Article
Followed