{"_id":"68baccd88f3d4ecea30dbd85","slug":"video-69-lakh-rupees-deposited-in-the-accounts-of-beneficiaries-of-chief-minister-sukh-aashray-yojana-2025-09-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के लाभार्थियों के खातों में डाले 69 लाख रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के लाभार्थियों के खातों में डाले 69 लाख रुपये
बेसहारा बच्चों और इसी श्रेणी के 27 वर्ष तक के युवाओं के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना आरंभ की है। योजना के तहत जिला हमीरपुर के 50 लाभार्थियों को 69 लाख रुपये की धनराशि दी जा चुकी है।
यह राशि सीधे इनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना और स्पांसरशिप एवं फोस्टर केयर योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 19 बेसहारा युवाओं को उनकी शादी के लिए दो-दो लाख रुपये की ग्रांट यानी कुल 38 लाख रुपये दिए गए हैं।
इसी प्रकार 31 बेसहारा युवाओं को मकान निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में एक-एक लाख रुपये की राशि जारी की गई है। दो-दो लाख रुपये की शेष राशि भी फील्ड से वेरिफिकेशन रिपोर्ट आने के बाद दो अलग-अलग किस्तों में हस्तांतरित की जाएगी। जिला स्तरीय समिति ने इसी योजना के 31 नए आवेदनों को भी मंजूरी प्रदान की है। समिति ने 18 वर्ष से कम आयु के 24 बेसहारा बच्चों को स्पांसरशिप एवं फोस्टर केयर योजना के तहत लाभान्वित करने के लिए भी स्वीकृति दे दी। अब जिला में इस योजना के लाभार्थी बच्चों की संख्या 1147 हो गई है। इन बच्चों के पालन-पोषण के लिए प्रतिमाह चार-चार हजार रुपये दिए जा रहे हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों, जिला बाल संरक्षण इकाई और जिला बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों से इन दोनों महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. प्रवीण चौधरी, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक डॉ. एमआर चौहान, जिला योजना अधिकारी अरुण चौधरी आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।