{"_id":"68ba7a48c81f76334f0e381e","slug":"video-video-ghara-sa-tha-sa-matara-thara-thhana-ka-khata-ma-mal-athha-ka-shava-thasha-shama-ghara-sa-nakal-tha-2025-09-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : घर से दो सौ मीटर दूर धान की खेत मे मिला अधेड़ का शव, देश शाम घर से निकला था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : घर से दो सौ मीटर दूर धान की खेत मे मिला अधेड़ का शव, देश शाम घर से निकला था
अमेठी में गुरुवार की शाम घर से निकले एक अधेड़ का घर से दो सौ मीटर दूर धान की खेत मे शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों ने हत्या कर शव को खेत में फेंकने का आरोप लगाया है।
दरअस, ये पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के जमुवारी गांव का है। जहां के रहने वाला 50 वर्षीय कुंवर बहादुर सिंह पुत्र शिव शरण सिंह गुरुवार की देर शाम घर से बाहर निकले थे। देर रात तक कुंवर जब वापस नही आये तो परिजनों ने आसपास उनकी तलाश शुरू की लेकिन उनका कहीं पता न चल सका। रात में पुलिस भी मौके पर आई और खोजबीन करके वापस चली गई।
सुबह कुंवर का शव घर से दो सौ मीटर दूर धान के खेत मे मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मुसाफिरखाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों की माने तो शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। मृतक की भाभी उर्मिला सिंह ने कहा कि कुंवर बीती शाम घर से निकले थे। रात में नही आये तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस आई और खोजबीन करके चली गई। आज सुबह खेत में शव मिला है और उनकी पेट्रोल डालकर हत्या की गई है।
मृतक के भाई समर बहादुर सिंह ने कहा कि उनका भाई कुंवर खेत में खाद डालने गया था। जब रात में नहीं लौटा तो उन लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की। जिस खेत में उसका शव मिला उसमें भी ग्रामीणों के साथ पुलिस ने भी खोजबीन की लेकिन उस समय वह खेत में नहीं मिला। आज सुबह उसी खेत में मिला है जिसमें रात में ग्रामीण और पुलिस ने खोजबीन की थी बाद में उसकी हत्या की गई और शव को लाकर खेत में फेंक दिया गया। गांव में उनकी दुश्मनी थी। वहीं, पूरे मामले पर मुसाफिरखाना एसएचओ विनोद सिंह ने कहा कि परिजनों ने 3 बजे भोर में शिकायती पत्र दिया था जिसके बाद गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया।आज सुबह खेत में शव मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।