राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा गुरुवार जोधपुर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल सहित कई भाजपा नेताओं ने उनकी अगवानी की। जेपी नड्डा एयरपोर्ट से सीधे लाल सागर डिफेंस अकादमी पहुंचे, जहां समन्वय बैठक आयोजित हो रही है। नड्डा 6 सितंबर तक जोधपुर प्रवास पर रहेंगे।
कांग्रेस हमेशा सिर्फ वोट की राजनीति करती है-सीएम
एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विधानसभा में विधायक जनता के मुद्दों को उठाने और उनके समाधान के लिए हैं, लेकिन कांग्रेस हमेशा सिर्फ वोट की राजनीति करती है। कांग्रेस ने कभी किसान, मजदूर, युवा और महिला जैसे वास्तविक मुद्दे नहीं उठाए।
उन्होंने कहा कि हम जनता के हितों को ध्यान में रखकर गरीब को गणेश मानकर कार्य करते हैं और सभी को राहत देने का प्रयास किया है, जिससे आमजन को फायदा मिल सके। अतिवृष्टि को लेकर उन्होंने कहा कि हमने प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिवों को निर्देशित किया है कि वे जिले में रहेंगे और विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें- Jaisalmer News: डांगरी गांव में किसान की हत्या के बाद तनाव, बाजार बंद, आगजनी और पथराव; भारी पुलिस बल तैनात
'वे सिर्फ बखेड़ा खड़ा करते हैं'
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग जनता के बीच नहीं जाते, वे सिर्फ बखेड़ा खड़ा करते हैं। अब प्रदेश की जनता सब समझ चुकी है। जीएसटी को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अच्छे कार्य हो रहे हैं और आमजन को लगातार राहत दी जा रही है। पेपर लीक मामले में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले SIT का गठन किया गया। आज आप देख रहे हैं कि जिन मगरमच्छों की बातें हो रही थीं, उन्हें पकड़ने का काम SOG कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री के PSO को भी हमने गिरफ्तार किया है और इसके पीछे कौन लोग हो सकते हैं, यह जनता खुद समझ सकती है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan: जब अचानक धंस गई सड़क, तो देखते ही देखते हो गया 15 फीट गहरा और 12 फीट चौड़ा गड्ढा; MI रोड लगा जाम
Next Article
Followed