{"_id":"68b97a6aef08a8d79a05f411","slug":"video-cbse-national-shooting-competition-country-foreign-shooters-will-also-take-aim-2025-09-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"सीबीएसई की राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता देश के विदेशी शूटर भी लगाएंगे निशाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीबीएसई की राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता देश के विदेशी शूटर भी लगाएंगे निशाना
ग्रेटर नोएडा की धरती पर पहली बार सीबीएसई राष्ट्रीय शूटिंग रेंज प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इसमें देश के साथ साथ विदेशी निशानेबाज भी एक साथ निशाना लगाते हुए नजर आएंगे। प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग में अंडर-11, 17 व 19 आयु वर्ग में निशानेबाज पदक के लिए निशाना लगाएंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर स्वर्णनगरी स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में 11-15 सितंबर तक होगा। निशानेबाज व ऑफिशियल की रहने व खानपान की व्यवस्था आयोजकों की ओर से रहेंगी। यह जानकारी बृहस्पतिवार को स्कूल में आयोजित प्रेसवार्ता में स्कूल की प्रधानाचार्य मीता भंडुला ने कही। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में आठ जोन से सीबीएसई क्लस्टर शूटिंग रेंज प्रतियोगिता में 1200 विजेता भाग लेंगे। उनके साथ 230 ऑफिशियल शिरकत करेंगे। हाई-टेक अत्याधुनिक सुविधाओं के हो रही प्रतियोगिता में देशभर से 139 स्कूलों से शूटर भाग ले रहे है। इसमें सेंट्रल जोन से 120, वृहत जोन से 132, नॉर्थ जोन 2 से 132, नॉर्थ जोन 1 से 135, साउथ जोन-2 से 180, साउथ जोन 1 से 120, ईस्ट जोन से 123 और अन्य जोनों से कुल करीब 1200 खिलाड़ी निशाना लगाएंगा। प्रतियोगिता में देश के निशानेबाज सिंगापुर मलेशिया. जापान, दुबई आदि देशों के साथ निशानेबाजों के साथ शूटिंग करते हुए नजर आएंगे। स्कूल की स्पोर्ट्स एचओडी नीरज सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में निशानेबाज 10 मीटर राइफल व 10 मीटर पिस्टल में निशाना लगाएंगा। इसमें 12 इवेंट्स खिलाड़ी भाग लेंगे। ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग सिस्टम लागू किया गया है ताकि शूटर अपनी सुविधा प्रतियोगिता का समय चुन सकेगा। प्रतियोगिता में शूटर अंतरराष्ट्रीय मानकोें के अनुरूप इलेक्ट्रॉनिक टारगेट्स पर निशाना लगाएगा। इस प्रतियोगिता में पहली बार 10 एक्स टेक सोल्यूशन सॉफ्टवेयर डिजाइन का प्रतियोगिता किया जाएगा। इस प्रणाली के माध्यम से परिणाम पूरी तरह से ऑनलाइनल और लाइव उपलब्ध होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।