शहडोल जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है। शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार ने एक किसान को खाद खरीदने के लिए भेजा, जिसके बाद बड़ा खुलासा हुआ। कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने 22 बोरी यूरिया खाद जब्त की है। मामला ब्यौहारी के मैर टोला का है।
जिले में यूरिया खाद की अधिक दामों पर बिक्री की शिकायतें लगातार अधिकारियों तक पहुंच रही थीं। इस पर ब्यौहारी एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार सनी द्विवेदी ने राजस्व टीम के साथ कार्रवाई की। टीम खाद वितरण केंद्र, मन टोला स्थित गोदाम में निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान शिकायत मिली कि मैर टोला खाद वितरण केंद्र से कुछ किसान कम दामों में खाद खरीदकर रास्ते में ऑटो में रखकर प्रति बोरी 700 रुपए तक की दर से बेच रहे हैं।
शिकायत की पुष्टि करने के लिए तहसीलदार ने एक किसान को अपने सामने ही खाद खरीदने के लिए भेजा। किसान रामनरेश कोल निवासी जैसीनगर को ऑटो चालक प्रदीप पटेल ने प्रति बोरी 650 रुपए में यूरिया खाद बेच दी। इस दौरान मौके पर पहुंची टीम ने ऑटो में रखी 22 बोरी यूरिया खाद जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
ये भी पढ़ें:
'हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं', मैं यह गर्व से कहता हूं; काग्रेस नेता उमंग सिंघार का बड़ा बयान
नायब तहसीलदार सनी द्विवेदी ने बताया कि कुछ किसान खाद वितरण केंद्र से यूरिया 270 रुपए प्रति बोरी में खरीद रहे थे और फिर उसे ऑटो में लोड करके रास्ते में ही अन्य किसानों को ऊंचे दामों पर बेच रहे थे। ऑटो चालक को गोदाम से खाद किस आधार पर मिली, इसकी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
26 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, आठ इंच तक गिर सकता है पानी, आगे कैसा रहेगा मौसम?