{"_id":"68b9783c09f2b779da0dd612","slug":"video-kangra-ten-day-long-shri-ganeshotsav-concluded-at-shiv-mandir-talada-2025-09-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kangra: शिव मंदिर तलाड़ा में दस दिनों से चल रहे श्री गणेशोत्सव का समापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra: शिव मंदिर तलाड़ा में दस दिनों से चल रहे श्री गणेशोत्सव का समापन
शिव मंदिर तलाड़ा में दस दिनों से चल रहे श्री गणेशोत्सव का गुरुवार को समापन हो गया। श्री गणेश लीलाओं, भजन कीर्तन के माध्यम से क्षेत्र दस दिन तक भक्ति के रंग में रंगा रहा।इस दौरान गुरुवार को स्वामी आदेशपुरी की अगुवाई में क्षेत्र के लोगों ने बैंड बाजे के साथ क्षेत्र को भक्ति के रंग में रंगते हुए सिद्दी विनायक श्री गणपति महाराज की मूर्ति पर ड्रोन के माध्यम से फूलों की बरसात करते हुए, वरुण देवता की रिमझिम फुहारों के बीच एक विशाल रथ पर विराजमान बड़ी प्रतिमा को छोटा हरिद्वार की गज्ज खड्ड में विसर्जित कर दिया। इस दौरान से ऋद्धि सिद्धि के मालिक विघ्नहर्ता श्री गणेश के रथ के पीछे चलती महिलाओं के समूह ने श्रीगणेश भजनों को गाकर गणेशोत्सव की खुशी दोगुना कर दिया। स्वामी आदेश पुरी ने बताया कि मंगल मूर्ति, विघ्न हर्ता गणपति बल-बुद्धि, विद्या व रिद्धि सिद्धि के स्वामी है।पुराणों के अनुसार जब महाऋषि व्यास जी पुराणों की रचना कर रहे थे। तो श्री गणेश जी उन्हें अपने हाथों से लिख रहे थे और लिखते-लिखते उनके शरीर का तापमान अचानक बढ़ गया। इस कारण व्यास जी ने श्री गणेश जी के शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए उन्हें कुछ समय के लिए जल मग्न रहने को आज्ञा दी थी।आज लाखों वर्षों के बाद भी सनातन में इस परम्परा को निभाने का क्रम चला हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।