{"_id":"68bacbc02d8124ceee0076bb","slug":"video-roadways-workers-got-angry-after-not-getting-salary-for-two-months-in-lohaghat-2025-09-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Lohaghat: दो महिनों से वेतन न मिलने पर भड़के रोडवेज कर्मी, कर्मचारियों ने बांहों में काला फीता बांध की नारेबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lohaghat: दो महिनों से वेतन न मिलने पर भड़के रोडवेज कर्मी, कर्मचारियों ने बांहों में काला फीता बांध की नारेबाजी
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की लोहाघाट शाखा ने दो महिनों से वेतन न मिलने पर गहरी नाराजगी जताई है। आक्रोशित कर्मचारियों ने बांहों में काला फीता बांधकर नारेबाजी की। उन्होंने जल्द वेतन का भुगतान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। शुक्रवार को परिषद के लोहाघाट शाखा मंत्री कुशल वर्मा की अध्यक्षता और प्रांतीय संयुक्त मंत्री सूरजभान सिंह के संचालन में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारियों को जुलाई व अगस्त माह का वेतन नहीं मिला है। इससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि डिपो में नियमित, संविदा, विशेष श्रेणी के करीब 200 कर्मचारी तैनात हैं। वेतन न मिलने से बच्चों की फीस, दूध, मकान का किराया, राशन, बैंक किश्त आदि देने में बहुत परेशानी हो रही है। कर्मचारियों का कहना है कि अब दुकानदार भी उधार सामान देने में आनाकानी करने लगे हैं। कर्मचारियों ने कहा कि यदि जल्द वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है तो वह उग्र आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर प्रांतीय संयुक्त मंत्री कैलाश मुरारी, अनिल कुमार, ओम प्रकाश, नरेश करायत, दीवान सिंह, गोपाल महर, चंद्रशेखर जोशी, प्रकाश जोशी, भूपेश जोशी, जीवन भट्ट, सतीश जोशी आदि मौजूद थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।