{"_id":"68bc0968ee4d6f3d930e9ddc","slug":"video-samajwadi-party-workers-expressed-protest-by-lying-in-potholes-of-service-lane-2025-09-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"सर्विस लेन के गड्ढों में लेटकर सपाइयों ने जताया विरोध, VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सर्विस लेन के गड्ढों में लेटकर सपाइयों ने जताया विरोध, VIDEO
जर्जर सड़कों की समस्या को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सर्विस लेन की टूटी-फूटी सड़क पर लेटकर सरकार और जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाने की कोशिश की। इस दौरान भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए। सपा जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने सड़कों की मरम्मत के नाम पर अरबों रुपये का बंदरबांट किया, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात बदतर हैं। बच्चों के स्कूल जाते समय आए दिन गिरकर चोटिल होने की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही अजय भारती अपनी मां को जिला अस्पताल ले जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल गड्ढे में फंसकर पलट गई। किसी तरह उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। बावजूद जिम्मेदार इस गंभीर समस्या पर चुप्पी साधे हुए हैं। सपा नेता मनीष त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा शासन में हर सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं से बेखबर हैं। वहीं, सुरेश अग्रहरि और मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि सोनभद्र के कई मार्गों की हालत इतनी खराब है कि उस पर चलना दूभर हो गया है। संचालन अल्पसंख्यक सभा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष फारुक अली जिलानी ने किया। इस मौके पर शुभम कुशवाहा, हिफाजत अली, उमाशंकर गौर, सैफ रजा, जुनैद अंसारी और गोपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।