Hindi News
›
Video
›
Sports
›
Rinku Singh BSA: Rinku Singh has not passed 10th, how will he become BSA
{"_id":"685dc5c8a27b1d6dda064727","slug":"rinku-singh-bsa-rinku-singh-has-not-passed-10th-how-will-he-become-bsa-2025-06-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rinku Singh BSA: रिंकू सिंह नहीं पास हैं 10वीं, कैसे बनेंगे बीएसए?","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Rinku Singh BSA: रिंकू सिंह नहीं पास हैं 10वीं, कैसे बनेंगे बीएसए?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Fri, 27 Jun 2025 03:42 AM IST
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के पद पर तैनाती दिए जाने की घोषणा के साथ ही उनकी शैक्षिक योग्यता को लेकर चर्चा शुरू हो गई। आपको बता दें कि बीएसए पद पर सीधी भर्ती लोक सेवा आयोग की ओर से की जाती है। इसकी निर्धारित योग्यता पीजी है, जबकि रिंकू सिंह अभी हाईस्कूल भी नहीं हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि शैक्षिक अर्हता नहीं होने के बाद भी क्या उन्हें इस पद पर तैनात कैसे किया जा सकता है? उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली के तहत प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों में तैनात करने का नियम है। इसी क्रम में रिंकू सिंह समेत सात खिलाड़ियों की नियुक्ति की सहमति दी गई है। इसके पहले उनके सभी दस्तावेजों की जांच कर ली गई है।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि युवाओं को विभाग की ओर खींचने के लिए ऐसे ख्यातिलब्ध लोगों की तैनाती की जाती है। इसके साथ ही ब्रांड एंबेस्डर के रूप में उनका प्रयोग विभाग की गतिविधियों को बेहतर करने में किया जाता है। अधिकारियों के मुताबिक, विभाग में तैनाती के लिए अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं की शैक्षिक योग्यता मायने नहीं रखती है। लेकिन, पदोन्नति के लिए उनको सात साल में निर्धारित शैक्षिक अर्हता पूरी करनी होती है। यही नियम रिंकू सिंह पर भी लागू होगा। ऐसा न करने पर वह भी पदोन्नति के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे। साथ ही उनको संबंधित सेवा नियमावली में उस साल भर्ती अभ्यर्थियों में कनिष्ठ स्थान पर रखा जाएगा।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाए जाने की घोषणा के साथ ही शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। रिंकू सिंह के बीएसए बनने की खबर पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। रिंकू के पिता खानचंद ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। वह हर दिन उनका और जिले का नाम रोशन कर रहा है। एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम ने स्वर्ण पदक जीता था। टीम में रिंकू सिंह सदस्य थे। अब अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं की सीधी भर्ती के तहत तैनाती हो रही है। रिंकू सिंह ने कहा कि वह सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।